सुकमा। छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कक्षा 5वीं एवं 8वीं की केंद्रीकृत वार्षिक परीक्षा 2025 का परिणाम 30 अप्रैल को घोषित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों से भेंट कर उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
कलेक्टर ध्रुव के निर्देशन में जिले के तीनों विकास खंड सुकमा, कोंटा और छिंदगढ़ में परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। कक्षा 5वीं की परीक्षा 636 केंद्रों में संपन्न हुई, जिसमें 3823 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनमें से 3759 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जिससे उत्तीर्ण प्रतिशत 99.50 रहा। वहीं कक्षा 8वीं की परीक्षा 224 केंद्रों में आयोजित हुई, जिसमें 3537 विद्यार्थियों में से 3358 विद्यार्थी सफल रहे, और उत्तीर्ण प्रतिशत 98.48 रहा।
इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी आशीष राम, संकुल समन्वयक अर्ल्बट टोप्पो, प्रधान पाठक अबलम बघेल, कौशल नाग सहित संबंधित विद्यालयों के शिक्षक, विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित रहे। कलेक्टर ध्रुव ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।