सुकमा। वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हम लोग अक्ती तिहार (अक्षय तृतीया) के रूप में मनाते हैं। इस दिन धरती माता की विधि विधान से पूजा करके खेतों की जुताई कर बीज बुवाई का कार्य शुरू करते हैं। इसी तारतम्य में 30 अप्रैल को कृषि विज्ञान केंन्द्र, सुकमा के मुरतोंडा स्थित प्रक्षेत्र में अक्ती तिहार (अक्षय तृतीया) विधि विधान एवं हर्षाेउल्लास के साथ मनाया गया।
इस कार्यक्रम में “ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी)” में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 26 किसान भाई-बहनों के साथ-साथ उन्हे ट्रेनिंग दे रहे कुश कुमार सिंन्हा (डी.एस.टी.) एवं राहुल मेहरा उपस्थित हुए। इस अवसर पर प्रतीकात्मक रूप से थोड़े से क्षेत्र में धान की नर्सरी डाली गई तथा 25 डेसीमल क्षेत्रफल में आये हुए प्रशिक्षणार्थियों द्वारा मेढ़ बनाकर भिण्डी की बुआई भी की गई। कृषि विज्ञान केंन्द्र से वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख एच.एस. तोमर, कृषि वैज्ञानिक डॉ. परमानन्द साहू, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. संजय सिंह राठौर तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।