इंद्रपुरी में डॉक्टर के घर-अस्पताल व NLIU में सौरभ की मौसेरी बहन के घर ईडी का छापा

Updated on 18-01-2025 01:06 PM

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा व उनके करीबियों पर फिर कार्रवाई की है। शुक्रवार सुबह ईडी ने भोपाल ग्वालियर में 7 ठिकानों पर छापेमारी की। इंद्रपुरी में एक डॉक्टर के घर- अस्पताल और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर कार्रवाई की। सौरभ की मौसेरी बहन के सरकारी आवास पर भी छापा मारा। ग्वालियर में फर्म एंड सोसायटी के रिटायर्ड सब-रजिस्ट्रार केके अरोरा के यहां कार्रवाई की।

सौरभ की मौसेरी बहन एसोसिएट प्रोफेसर है

मरीजों के बीच प्रॉपर्टी और निवेश के दस्तावेज खंगाले ईडी ने सुबह 7:30 बजे इंद्रपुरी स्थित नवोदय कैंसर अस्पताल और डायरेक्टर डॉ. श्याम अग्रवाल के घर पर छापेमारी की। दो टीमें पहुंचीं, जिनमें से एक टीम डॉ. अग्रवाल के बी-91 आवास और दूसरी टीम अस्पताल गई। अस्पताल में मरीजों की मौजूदगी के बीच प्रॉपर्टी और निवेश से जुड़े दस्तावेज खंगाले गए।

विनय पर सोना-नकदी लदी कार ले जाने का आरोप टीम सुबह नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवसिर्टी (एनएलआईयू) परिसर में एसोसिएट प्रोफेसर कृति राजौरिया के शासकीय आवास पर पहुंची। कृति सौरभ शर्मा की मौसेरी बहन हैं। उनके पति विनय हसवानी पर 52 किलो सोना और 11 करोड़ नकदी से लदी कार को मेंडोरी प्लॉट तक ले जाने का आरोप है।

सौरभ और उसके सहयोगियों के छापेमारी के बाद मिली थी लिंक 

 ईडी ने 27 दिसंबर को सौरभ शर्मा और उसके सहयोगियों शरद जायसवाल, चेतन सिंह गौर और रोहित तिवारी के भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर स्थित ठिकानों पर छापेमारी की।

जांच में चेतन सिंह गौर की छह करोड़ रुपए की एफडी, सौरभ के परिजनों के बैंक खातों में चार करोड़ से अधिक और 23 करोड़ की अचल संपत्ति का खुलासा हुआ। दस्तावेजों से सौरभ के रिश्तेदारों, जैसे विनय हसवानी, कृति राजौरिया, डॉ. श्याम अग्रवाल और ग्वालियर में केके अरोरा की लिंक सामने आई।

सौरभ की अग्रिम जमानत के लिए फिर लगेगी याचिका 

 मप्र लोकायुक्त पुलिस, आयकर विभाग और ईडी की जांच के बीच सौरभ शर्मा ने फिर से अग्रिम जमानत याचिका की तैयारी शुरू की है। उनके वकील सूर्यकांत भुजाड़े ने इसकी पुष्टि की।

शुक्रवार को मीडिया में सौरभ और परिवार को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की खबरें चर्चा में रहीं। कहा जा रहा है कि सौरभ केवल मोहरा है, जबकि नेता और अधिकारी भी मामले में शामिल हैं। वकील ने सौरभ के संपर्क में होने और पत्र जारी होने से इनकार किया।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 18 January 2025
कोलार 6 लेन पर इनायतपुर पुलिया से बेरिकेडिंग तोड़ते हुए 30 फीट गहरे नाले में कार समेत गिरने से हुई दो दोस्तों की मौत की वजह, सड़क निर्माण की खामी…
 18 January 2025
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा व उनके करीबियों पर फिर कार्रवाई की है। शुक्रवार सुबह ईडी ने भोपाल ग्वालियर में 7 ठिकानों पर छापेमारी की।…
 18 January 2025
पूरे देश में स्वच्छता के मामले में नंबर वन इंदौर सड़क हादसों के मामले में भी पूरे MP में नंबर वन है। साल 2024 में इंदौर में कुल 6,075 सड़क…
 18 January 2025
आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के घर से मिले करोड़ों रुपए की नकदी, जेवरात के मामले में अब भोपाल के नवोदय कैंसर हास्पिटल के संचालक डॉ. श्याम अग्रवाल का…
 18 January 2025
 भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लाए गए तीन नए आपराधिक कानूनों की आत्मा, किसी भी मामले में एफआईआर से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक तीन साल में न्याय दिलाने के प्रविधान में…
 18 January 2025
भोपाल। सांस लेना जीवन का सामान्य लक्षण है। मान्यता है कि प्रकृति ने हर इंसान को गिनती की सांसें दी हैं। अगर श्वास पर नियंत्रण पाया जा सके तो उम्र को…
 17 January 2025
भोपाल। सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र में  से क्रिकेट महाकुंभ का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी…
 17 January 2025
सागर पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि विधायक हेमंत कटारे परिवहन घोटाले के आरोपियों से मैनेज होकर मुझ पर आरोप लगा रहे हैं। परिवहन मंत्री के रूप में मेरे…
 17 January 2025
लोकमाता अहिल्या बाई के 300वें जयंती वर्ष के मौके पर खरगोन जिले की धार्मिक एवं पर्यटन नगरी महेश्वर में मप्र सरकार की कैबिनेट बैठक का आयोजन होना है। बैठक से…
Advt.