दो मौतों के बाद खुली नींद:21 मी. चौड़ी सड़क पर शार्प टर्न, यहीं संकरी पुलिया, इसलिए तेज रफ्तार कार 30 फीट गहरे नाले में गिरी

Updated on 18-01-2025 01:14 PM

कोलार 6 लेन पर इनायतपुर पुलिया से बेरिकेडिंग तोड़ते हुए 30 फीट गहरे नाले में कार समेत गिरने से हुई दो दोस्तों की मौत की वजह, सड़क निर्माण की खामी भी नजर आ रही है। कोलार आते समय पुलिया से कुछ पहले शार्प टर्न भी है। कोलार पुलिस का दावा है कि हादसे के वक्त तीनों युवकों की कार की रफ्तार काफी तेज थी। शुक्रवार को डीसीपी ट्रैफिक ने मौके पर जाकर हादसे की वजह तलाशी।

उन्हें निर्माण और सुरक्षा की चार कमियां नजर आईं। इन बिंदुओं को कोलार पुलिस भी अपनी विवेचना में शामिल करते हुए पीडब्ल्यूडी के अफसरों से भी सवाल करेगी। ये हादसा गुरुवार देर रात हुआ था। इसमें पलाश गायकवाड़, विनीत दक्ष और पीयूष गजभिए की मौत हो गई थी।

डीसीपी ट्रैफिक संजय सिंह ने बताई निर्माण-सुरक्षा में 4 खामियां

खामी 1. शार्प टर्न: गोल जोड़ की ओर से कोलार आते समय इस पुलिया से कुछ मीटर पहले एक शार्प टर्न है, लेकिन कोई संकेतक नहीं। खामी 2. सड़क मिलान: यह सड़क करीब 21 मी. चौड़ी है, लेकिन पुलिया सिर्फ 10 मीटर चौड़ी है। गोल जोड़ से आते समय दाहिने नहीं मुड़ सकते हैं, क्योंकि वहां डिवाइडर है। यदि स्टीयरिंग बायीं तरफ मोड़ेगा तो सीधे नाले में गिरेगा। खामी 3. सड़क पर बिखरी गिट्टी: पुलिया के ठीक पहले शार्प टर्न पर सड़क पर गिट्टी बिखरी है। यदि ड्राइवर बचने के लिए अचानक ब्रेक भी लें तो गाड़ी फिसल सकती है। खामी 4. कोई संकेतक नहीं: एक्सीडेंट जोन जैसी परिस्थितियां होने के बाद भी यहां संकेतक नहीं हैं। पुलिया से पहले रंबल स्ट्रिप या ब्लिंकर लगाकर भी रफ्तार कम कर सकते हैं।

आयोग ने मांगा जवाब: पीडब्ल्यूडी ने शुक्रवार को यहां संकेतक लगाने शुरू कर दिए हैं। रोड मार्किंग भी शुरू की गई है। जहां से कार गिरी थी वहां मिट्टी का टीला बना दिया है। इधर, मामले में मप्र मानवाधिकार आयोग ने पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव से तीन हफ्ते में जांच कर जवाब मांगा है।

इस हिस्से में निर्माण जारी है। सुरक्षा के लिए हमने नाले के किनारों पर टिन से बेरिकेडिंग की थी। संकेतक बाद में लगाने की योजना थी।

 -विजय सिंह, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, पीडब्ल्यूडी सड़क निर्माण के बाद इंडियन रोड कांग्रेस के आधार पर सुरक्षा मानक यहां नजर नहीं आए हैं। यदि ये होते तो हादसा इतना भयावह नहीं होता।

 -संजय सिंह, डीसीपी ट्रैफिक



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 18 January 2025
कोलार 6 लेन पर इनायतपुर पुलिया से बेरिकेडिंग तोड़ते हुए 30 फीट गहरे नाले में कार समेत गिरने से हुई दो दोस्तों की मौत की वजह, सड़क निर्माण की खामी…
 18 January 2025
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा व उनके करीबियों पर फिर कार्रवाई की है। शुक्रवार सुबह ईडी ने भोपाल ग्वालियर में 7 ठिकानों पर छापेमारी की।…
 18 January 2025
पूरे देश में स्वच्छता के मामले में नंबर वन इंदौर सड़क हादसों के मामले में भी पूरे MP में नंबर वन है। साल 2024 में इंदौर में कुल 6,075 सड़क…
 18 January 2025
आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के घर से मिले करोड़ों रुपए की नकदी, जेवरात के मामले में अब भोपाल के नवोदय कैंसर हास्पिटल के संचालक डॉ. श्याम अग्रवाल का…
 18 January 2025
 भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लाए गए तीन नए आपराधिक कानूनों की आत्मा, किसी भी मामले में एफआईआर से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक तीन साल में न्याय दिलाने के प्रविधान में…
 18 January 2025
भोपाल। सांस लेना जीवन का सामान्य लक्षण है। मान्यता है कि प्रकृति ने हर इंसान को गिनती की सांसें दी हैं। अगर श्वास पर नियंत्रण पाया जा सके तो उम्र को…
 17 January 2025
भोपाल। सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र में  से क्रिकेट महाकुंभ का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी…
 17 January 2025
सागर पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि विधायक हेमंत कटारे परिवहन घोटाले के आरोपियों से मैनेज होकर मुझ पर आरोप लगा रहे हैं। परिवहन मंत्री के रूप में मेरे…
 17 January 2025
लोकमाता अहिल्या बाई के 300वें जयंती वर्ष के मौके पर खरगोन जिले की धार्मिक एवं पर्यटन नगरी महेश्वर में मप्र सरकार की कैबिनेट बैठक का आयोजन होना है। बैठक से…
Advt.