भोपाल । जिला छिंदवाड़ा के थाना कुंडीपुरा के अंतर्गत मालनवाड़ा गाँव के पास दो मोटर साइकिल आपस में टकरा गई थीं जिसमें चार व्यक्ति घायल हो गए थे। घटना की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 15-05-2022 को रात्रि 10:13 बजे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल छिंदवाड़ा जिले के कुंडीपुरा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि दो मोटर साइकिल की आपसी टक्कर हो जाने से आत्माराम उम्र 45 साल निवासी पिंपरी और मोहन वंशकार उम्र 22 साल , राजेश उनाती उम्र 17 साल , जय उम्र 28 साल घायल हो गये थे । डायल-112/100 स्टाफ द्वारा तीन घायल युवको को जिला अस्पताल पहुँचाया गया एवं अन्य घायल व्यक्ति को चिकित्सा वाहन द्वारा अस्पताल पहुँचाया गया ।