मुरैना । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर मलेरिया जन जागरूक रथ को रवाना कर मलेरिया निरोधक माह जून 2022 का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर डॉ. गिर्राज गुप्ता जिला मलेरिया अधिकारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डी. एच.ओ-1 डॉ. अनुभा महेश्वरी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एस.पी. श्रीवास्तव, मीडिया अधिकारी श्रीमती बसंती बाजौरिया, जे.एम.आई देवव्रत उपाध्याय, पत्रकार बंधु एवं स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।
मलेरिया रथ शहर के मलेरिया प्रभावी क्षेत्र में पहुंचकर मलेरिया, डेंगु चिकिनगुनिया से बचाव एवं सावधानियों का प्रचार प्रसार करेगा । मलेरिया रथ में बुखार के मरीज की तत्काल जॉंच एवं उपचार की व्यवस्था की गई है। मलेरिया रथ जिले के संम्पूर्ण शहरी क्षेत्र के अलावा जौरा, कैलारस, सबलगढ़, पहाडग़ढ़, अम्बाह, पोरसा, खडियाहार, नूराबाद के क्षेत्र के ग्रामों में भ्रमण करेगा एवं मलेरिया से बचाव हेतु जनसमुदाय को जागरूक करेगा ।