मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, गुरूद्वारा गुरू नानक टेकरी साहिब, ईदगाह हिल्स में साकाश्री पंजा साहिब के सौ साल पूरे होने पर शहीदों की याद में आयोजित शताब्दी गुरूमत समागम में सम्मिलित हुए। राज्यसभा सांसद श्री जे.पी. नड्डा विशेष रूप से उपस्थिति थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान और सांसद श्री नड्डा ने गुरूद्वारा टेकरी साहब में मत्था टेका ।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग और खजुराहो सांसद श्री बी.डी. शर्मा तथा सिख समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि सिख धर्म की सर्वोच्च संस्था शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा भोपाल की गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।