राज्य निर्वाचन आयुक्त की वीसी खत्म, मुख्य बिंदु ये रहे*
● चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया की पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव साथ होंगे।
● इस बार पंचायत के सभी पदों के चुनाव मतपत्र से होंगे। अभी तक जिला पंचायत व जनपद पंचायत चुनाव EVM से होते थे।
● नगरीय निकाय चुनाव पूरी तरह EVM से होगा।
● आगामी दो तीन दिन में तारीख की स्पष्टता हो जाएगी। आयोग चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार। हमेशा हर चुनाव के बाद चारों तरफ हारने वाला ई व्ही एम पर सवालिया निशान उठाता था ।अब तो कागज पर मुहर लगेगी अब दिखाओ जनता को अपनी ताकत मतलब जो जनता के काम आया होगा उसी के निशान पर मुहर लगेगी।