गुना । नगरपालिका गुना क्षेत्र में दिनांक 31 मई 2022 को नशामुक्त अभियान के अंतर्गत ''विश्व् तम्बाकू निषेध दिवस'' का आयोजन किया गया। जिसमें समाज में बढ़ती हुई मद्यपान, तम्बाकू, गुटखा, पाउच, सिगरेट की लत एवं नशीले मादक द्रव्यों/पदार्थो के दुष्परिणामों से समाज को अवगत कराते हुये उनके सेवन की रोकथाम हेतु जागरूकता रैली निकाली गई।
जिसमें गायत्री शक्तिपीठ के सदस्यगण, शासकीय विद्यालयों के छात्र/छात्राएं, एन.सी.सी. के छात्र/छात्राएं, जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र गुना के कर्मचारी एवं सामाजिक न्याय विभाग गुना के कर्मचारीगण सम्मिलित हुये। आयोजित रैली को तेजसिंह यादव मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा प्रारंभ किया गया। उक्त रैली गायत्री मंदिर गुना से हाट रोड होते हुये मानस भवन गुना में समाप्त हुई।
आज इस अवसर पर गुना स्थित विद्यालय/महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं की चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं, जिनमें ''होश वाले हीरो, नशे वाले जीरो'', एकल अभिनय प्रतियोगिता का विषय- ''विनाशकारी नशा'', स्लोगन प्रतियोगिता के विषय- ''नशामुक्त मध्यप्रदेश'' विषय पर प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रशंसा पत्र एवं शील्ड से सम्मानित किया जावेगा।