बालाघाट । बालाघाट शहर के जाने-माने निवासी स्व. डॉ. मेघराज बिसेन के सुपुत्र श्री अशोक विसेन की पुत्री क. आर्ची बिसेन ने अमेरिका के बफैलो यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क से मैनेजमेंट इंफॉमेशन सिस्टम मे मास्टर डिग्री प्राप्त की है एवं आर्ची का चयन अमेरिकन फरम सोलोमन मे सिनियर पोजिशन पर हुआ है।
वह अपनी सेवाये न्यूयॉर्क में देगी। आर्ची को इस हेतु 01 करोड 25 लाख रु. का सालाना पैकेज अमेरिकन कंपनी प्रदान करेगी । ज्ञात हो कि आर्ची के पिता नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ में पी. जी. टी के पद पर पदस्थ है जिनका पैत्रक ग्राम-पोंडी (उकवा) है। आर्ची डॉ. भीमराज विसेन बालाघाट की भतीजी है। आर्ची की इस सफलता पर समस्त परिवारजन गौरवांवित्त है एवं उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है।