इम्पैक्ट प्लेयर रूल के खिलाफ ऐरन फिंच:कहा- इससे खराब स्ट्रैटजी छिपती है

Updated on 23-04-2024 01:42 PM

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऐरन फिंच IPL में इस्तेमाल हो रहे इम्पैक्ट प्लेयर रूल के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि इससे खराब स्ट्रैटजी के साथ मैदान में उतरने वाली टीम की कमी उजागर नहीं होती। वहीं अच्छे से अच्छी स्ट्रैटजी बनाकर उतरने वाली टीम को फायदा नहीं मिलता।

इस पर भारत के पूर्व खिलाड़ी सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने कहा कि इम्पैक्ट प्लेयर रूल के कारण ही आशुतोष शर्मा और शशांक सिंह जैसे खिलाड़ियों को प्लेटफॉर्म मिल सका।

फिंच ने इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर रोहित शर्मा का साथ दिया
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ दिनों पहले कहा था कि इम्पैक्ट प्लेयर रूल को हटा देना चाहिए। इससे शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा जैसे ऑलराउंडर्स को गेंदबाजी का मौका नहीं मिल पाता है। फिंच ने इस पर सहमति जताते हुए कहा कि इम्पैक्ट प्लेयर रूल इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं है। इससे कप्तानों को स्ट्रैटजी बनाने में प्रॉब्लम होती है।

दूसरी ओर बद्रीनाथ का मानना है कि इम्पैक्ट प्लेयर रूल से अनकैप्ड प्लेयर्स को फायदा हुआ। आकाश मधवाल, शशांक, रमनदीप सिंह और आशुतोष जैसे प्लेयर्स इसी रूल के कारण 12वां प्लेयर बनकर IPL खेल पा रहे हैं।

किस यंग कैप्टन ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया?
बद्रीनाथ बोले- 'शुभमन गिल ने अच्छा परफॉर्म किया। सच कहूं तो उन्हें अंडर प्रेशर परफॉर्म करना पड़ा, गुजरात इस सीजन हार्दिक पंड्या और मोहम्मद शमी जैसे अहम खिलाड़ियों के बिना खेल रही है। शुभमन ने इस सिचुएशन में अपनी टीम को बांधे रखा।

शुभमन जिस तरह एक IPL टीम को लीड कर रहे हैं, वो काबिल-ए-तारीफ है। टीम में विदेशी प्लेयर, कोच की स्ट्रैटजी और अनकैप्ड प्लेयर के साथ अपोजिशन का प्रेशर भी रहता है, लेकिन इन सब के बीच युवा शुभमन ने खुद को और अपनी टीम को संभाले रखा।

सभी कप्तानों की बात करें तो संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया। वह इतने युवा नहीं हैं, लेकिन फिलहाल टूर्नामेंट के बेस्ट कप्तान हैं। कोच कुमार संगकारा के साथ उन्होंने टीम की कमियों को दूर किया और अब उन्हें इसका फल भी मिल रहा है।

मैं ऋतुराज गायकवाड को भी लेना चाहता हूं, लेकिन उनके पास धोनी का साथ है। इसलिए मैं उन्हें थोड़ा लकी मानता हूं, क्योंकि एमएस उनका काम थोड़ा आसान कर दे रहे हैं।'

मोईन अली को ही खिलाएं CSK, मुंबई से उम्मीदें बहुत- बद्रीनाथ
IPL के अगले हाफ में किन टीमों के खेल को लेकर एक्साइटेड हैं। इस सवाल पर बद्रीनाथ बोले, 'CSK ने पिछले मैच में डेरिल मिचेल को बैठाकर मोईन अली को मौका दिया। टीम को मोईन को ही लगातार मौके देना चाहिए, वह स्पिन पिच और टी-20 फॉर्मेट में मिचेल से बेहतर स्किल सेट देते हैं।' उन्होंने शार्दूल ठाकुर को भी CSK प्लेइंग-11 का पार्ट बनाने की सलाह दी।

बद्रीनाथ ने आगे कहा कि वह मुंबई इंडियंस के अगले हाफ के खेल को देखने को लेकर एक्साइटेड हैं। मुंबई हमेशा से टूर्नामेंट के आखिरी हाफ में बेहतर परफॉर्म करती है। हार्दिक आउट ऑफ फॉर्म नजर आए, लेकिन टीम एक यूनिट के रूप में वापसी करते नजर आ रही है।

कार्तिक को वर्ल्ड कप टीम में नहीं चाहते बद्रीनाथ
दिनेश कार्तिक को वर्ल्ड कप खिलाने पर बद्रीनाथ ने कहा कि उनके साथ मैनेजमेंट को नहीं जाना चाहिए। कार्तिक के साथ अगर टीम गई, तो फिर युवाओं के साथ नाइंसाफी होगी। मैनेजमेंट को कार्तिक से आगे निकलकर देखना होगा। साथ ही कार्तिक फिनिशर की भूमिका निभाते हैं, इस पोजिशन पर हार्दिक, रिंकू और जडेजा टीम का हिस्सा रहेंगे। इसलिए कार्तिक को नहीं रखना चाहिए।

फिंच ने भारत की वर्ल्ड कप टीम में दिया आवेश को मौका
आखिर में फिंच और बद्रीनाथ दोनों ने ही जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की बेस्ट टीम चुनी।

ऐरन फिंच का स्क्वॉड
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज।

सुब्रमण्यम बद्रीनाथ का स्क्वॉड
रोहित शर्मा, शुभमन गिल , विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, थंगारसु नटराजन, मोहम्मद सिराज।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 15 January 2025
दिल्ली में जारी खो-खो विश्व कप-2025 में भारतीय महिला टीम ने अपने पहले मैच में दक्षिण कोरिया को 157 अंकों के बड़े अंतर से हराया। इस शानदार जीत में हरियाणा…
 15 January 2025
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ICC की वनडे रैंकिंग में एक अंक का नुकसान हुआ है। वे 645 पॉइंट्स के साथ 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं,…
 15 January 2025
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ओपनिंग सेरेमनी के लिए पाकिस्तान जा सकते हैं। टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025…
 15 January 2025
भारतीय महिला टीम ने बुधवार को राजकोट में आयरलैंड के खिलाफ वनडे में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर…
 13 January 2025
चोट के कारण पूरे घरेलू अंतरराष्ट्रीय सत्र से बाहर रहने के बाद तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्त्जे और लुंगी एनगिडी को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम…
 13 January 2025
युवराज के पिता योगराज सिंह ने कपिल देव से संबंध को लेकर एक इंटरव्यू में खुलासा कि वह एक बार उन्हें गोली मारने के लिए पिस्टल लेकर उनके घर चले…
 13 January 2025
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 19 फरवरी से शुरू होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।टीम में मैट शॉर्ट और आरोन हार्डी जैसे…
 13 January 2025
टीम इंडिया के ओपनर अभिषेक शर्मा के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर बदसलूकी हुई है। इसकी जानकारी खुद अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करके दी है। उन्होंने बताया कि इंडिगो…
 11 January 2025
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों के बीच ब्रोमांस करते हुए नजर आए। जी हां, वह बिग बॉस…
Advt.