भोपाल । रेवांचल एक्सप्रेस को प्लेटफार्म पर लगाने के लिए शंटिंग की जा रही थी तभी ट्रेन की एक बोगी मंगलवार रात पटरी से उतर गई। घटना से कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन ट्रेन.कुछ घंटे देरी से रवाना हुई। सैंकड़ों यात्रियों को प्लेटफार्म पर इंतजार करना पड़ा। यह घटना रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के यार्ड में रात 8.35 बजे घटित हुई। पहिया के पटरी से अचानक उतर जाने के कारणों का पता लगाने के लिए रेलवे प्रत्येक पहलू पर जांच कर रहा है। बता दें कि प्रतिदिन रेवांचल एक्सप्रेस रानी कमलापति स्टेशन से रात 10 बजे रीवा के लिए रवाना होती है।
ट्रेन को रात करीब नौ बजे प्लेटफार्म पर लगा दिया जाता है, ताकि ट्रेन में सवार होने वाले यात्री आसानी से बैठ सकें और उन्हें प्लेटफार्म पर ज्यादा इंतजार न करना पड़े। मैदानी रेल कर्मियों ने मंगलवार रात को साढ़े आठ बजे ट्रेन को प्लेटफार्म पर लगाने की प्रक्रिया चालू कर दी थी। इसी बीच अचानक एक बोगी का पहिया यार्ड में पटरी से उतर गया। जिसके बाद पूरी प्रक्रिया को रोकना पड़ा।
चूंकि घटना यार्ड में हुई थी, इसलिए रेलवे के मुख्य यातायात पर कोई असर नहीं पड़ा लेकिन घटना रात में हुई थी इसलिए क्षतिग्रस्त कोच को छोड़कर बाकी की बोगियों को निकालने में मशक्कत करनी पड़ी। इस काम में समय लग गया। किसी तरह रात को ट्रेन के बाकी कोचों को यार्ड से निकालकर रैक तैयार किया गया और ट्रेन प्लेटफार्म पर लगाई। तब जाकर ट्रेन को रीवा के लिए रवाना किया गया है।
बताया जा रहा है कि जब ट्रैक में कोई कमी होती है, तब पहिये उतरते हैं। कई बार बोगी में अचानक तकनीकी दिक्कतें आ जाती है और इस वजह से पहिया पटरी छोड़ देते हैं। जिन यात्रियों का रेवांचल एक्सप्रेस में बीना, सतना जैसे स्टेशन तक आरक्षण था और वहां से दूसरी ट्रेनें पकड़नी थी।
उन्हें परेशान होना पड़ा। इस बारे में भोपाल रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी, सूबेदार सिंह का कहना है कि रेवांचल एक्सप्रेस को प्लेटफार्म पर लगाने के लिए शंटिंग की जा रही थी। तब अचानक एक बोगी के पहिये पटरी से उतरे थे। उक्त बोगी को छोड़कर बाकी की बोगी से रैक तैयार कर ट्रेन को कम से कम समय में रवाना करने की कोशिश की है।