लंदन । इंग्लैंड के शाही परिवार की प्रमुख महारानी एलिजाबेथ द्वितीय कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं। महारानी कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं और उनमें 'ठंड लगने जैसे हल्के लक्षण' हैं। बकिंघम पैलेस ने रविवार को यह जानकारी दी। एलिजाबेथ द्वितीय की उम्र 95 साल है और फिलहाल वह अपने विंडसर कैसल निवास पर हैं। बकिंघम पैलेस के एक बयान में कहा गया है, 'उनका इलाज जारी रहेगा और वह सभी उचित दिशानिर्देशों का पालन करेंगी।
' ब्रिटेन में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए वर्तमान दिशानिर्देशों के तहत उसे 10 दिनों के लिए आइसोलेशन में रहना होता है। महारानी के बेटे प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला भी इस महीने की शुरुआत में कोविड से संक्रमित पाए गए थे। एलिजाबेथ द्वितीय को कोरोना वैक्सीन तीनों डोज लग चुकी हैं। वह ब्रिटेन पर सबसे लंबे समय तक राज करने वाली सम्राट हैं। 6 फरवरी को उन्हें राजगद्दी पर बैठे हुए 70 साल पूरे हो गए।
ब्रिटेन के प्रेस एसोसिएशन ने कहा कि विंडसर कैसल टीम के कई सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्वीट कर कहा कि मैं क्वीन के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। वहीं स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने भी ट्वीट कर महारानी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। विपक्षी दल लेबर पार्टी के नेता कीर स्टारमर ने ट्वीट कर कहा, 'गेट वेल सून, मैम'।
पिछले साल के आखिर में एक शख्स जलियावाला नरसंहार का बदला लेने के लिए क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के महल में हथियार लेकर घुस गया था। उस वक्त महारानी क्रिसमस मनाने के लिए विंडसर कैसल पहुंची थीं। खबरों के मुताबिक हमलावर जसवंत सिंह चैल 19 साल का था। वह साल 1919 में हुए अमृतसर नरसंहार का बदला लेने के लिए महारानी को मारने पहुंचा था। पुलिस ने उसे मानसिक स्वास्थ्य कानून के तहत हिरासत में लिया था।