भोपाल । जिला दतिया के थाना अटरेटा के अंतर्गत रतनगढ़ माता के मंदिर के पास बसई मलक में नदी किनारे एक बुजुर्ग महिला मिली थी जो अपने बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रही थी। घटना की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 15-05-2022 को रात्रि 07:05 बजे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल दतिया जिले के अटरेटा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने मौके पर पहुँचकर बताया कि 75 वर्षीय एक अज्ञात बुजुर्ग महिला भूख प्यास और गर्मी के कारण बेहोश अवस्था में मिली है । डायल-112/100 स्टाफ द्वारा बुजुर्ग महिला को उपचार हेतु सेंवढ़ा अस्पताल पहुँचाया गया जहां चिकित्सक द्वारा महिला का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और महिला की हालत ठीक बताई गयी । अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।