आरसीबी की जीत का इंतजार खत्म
विराट कोहली की धीमी पारी के बाद भी आरसीबी ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 206 रन बनाए। पाटीदार के अलावा कैमरून ग्रीज ने 20 गेंदों पर 37 जबकि कप्तान फाफ ने 12 गेंदों पर 25 रन का योगदान दिया। अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों पर 31 रन बनाकर हैदराबाद को तेज शुरुआत दिला। लेकिन दूसरे बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाए। टीम 20 ओवर में 171 रन ही बना सकी और 35 रनों से मैच हार गई।