नई शराब नीति का महिलाएं कर रही विरोध, जताई नाराजगी

Updated on 26-04-2022 10:36 PM

शराब से महिला अपराध तेजी से बढने के लगाए आरोप
 भोपाल । प्रदेश में लागू नई शराब नीति को रद्द करवाने के लिए महिला संगठन ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नाराजगी जताई है। महिलाओं ने शराब से महिला अपराध सहित अन्य अपराधों में तेजी आने के आरोप लगाए हैं। यह विरोध प्रदर्शन आल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन की मध्यप्रदेश इकाई के बैनर तले किया गया है। नई शराब नीति को रद्द करने, महंगाई पर रोक लगाने, व महिलाओं बच्चियों पर बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने की मांग पर राज्य स्तरीय विरोध प्रदर्शन का आयोजन सोमवार को नीलम पार्क में किया गया। कार्यक्रम की संयोजक व संगठन की राज्य समिति सदस्य आरती शर्मा ने बताया कि नई शराब नीति के विरोध में मध्य प्रदेश के कई जिलों व भोपाल शहर के कई इलाकों से सैकड़ों की संख्या में महिलाएं जुलूस के रूप में नई शराब नीति को रद्द करो, महिलाओं बच्चियों पर बढ़ते अपराधों पर रोक लगाओ, महंगाई पर रोक लगाओ, अश्लीलता पर रोक लगाओ आदि गगनभेदी नारे लगाती हुई प्रदर्शन स्थल नीलम पार्क पर पहुंची, जहां कार्यक्रम की शुरुआत में जन गीत गाए गए।इस विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रही व संगठन की राज्य अध्यक्ष जोली सरकार ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा की एक तरफ तो आम जनता आसमान छूती महंगाई, बेरोजगारी, महंगे शिक्षा और स्वास्थ्य, महिला अपराध व अश्लीलता अपसंस्कृति से जूझ रही है, दूसरी ओर मध्य प्रदेश सरकार ने नई शराब नीति को लागू करके एक और नई समस्या खड़ी कर दी है। इस नीति के तहत शराब और सस्ती व सुलभ हो गई है, जिसके कारण पहले से समाज में महिलाएं असुरक्षा व अपराध झेल रही हैं, उन अपराधों में भारी इजाफा होगा। साथ ही छोटे बच्चों पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा। क्योंकि शराब आसानी से घरों या छोटी दुकानों से उपलब्ध हो सकेगी। महिला सांस्कृतिक संगठन सरकार की इस नई शराब नीति का पुरजोर विरोध करती है और शीघ्र इसे वापस लेने की सरकार से मांग करती है।इस विरोध प्रदर्शन की मुख्य वक्ता राज्य सचिव व ऑल इंडिया कमेटी की सचिव मंडल सदस्य रचना अग्रवाल ने विस्तार व गहराई से नई शराब नीति व इससे होने वाले दुष्परिणामों पर बात रखते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार नई शराब नीति 2022 लेकर आई है जिसके तहत घर-घर शराब लाइसेंस देने, शराब पर टैक्‍स घटाकर सस्ता करने, माल, बाजार, पर्यटन स्थल पर शराब दुकान खोलने की नीति और बिना लाइसेंस घर में चार गुना शराब रखने की नीति, घोर जनविरोधी महिला विरोधी नीति है। आदिवासियों को शिक्षित बनाकर मुख्यधारा में लाने की नीति से पीछे हट कर स्कूलों को बंद करके शराब बेचने को बढ़ावा देने की नीति आपराधिक और अनैतिक कदम है, जो पूरे समाज को गर्त में ले जाएगा।उन्‍होंने कहा कि मध्यप्रदेश में महिलाओं बच्चियों पर सर्वाधिक अपराध के मामले में हम देश के चार राज्यों में से एक हैं गत वर्ष में प्रदेश में 5600 बलात्कार के मामले, 4031 यौन हमले, 54,649 घरेलू हिंसा के मामले, 13,719 छेड़छाड़ के मामले दर्ज हुए हैं, और 2808 अपहरण के मामले दर्ज हुए हैं। तमाम सरकारी, गैर सरकारी सर्विस संस्थाएं बताती रही हैं कि महिलाओं पर अपराधों का एक बड़ा कारण है शराब। शराब की लत परिवार की आर्थिक तबाही और महिलाओं पर शारीरिक मानसिक प्रताड़ना के लिए बड़े पैमाने पर जिम्मेदार है। सस्ती और आसानी से उपलब्ध शराब महिलाओं पर अपराध और घरेलू हिंसा को कई गुना बढ़ा देगी। विरोध प्रदर्शन को भोपाल, गुना, ग्वालियर, अशोक नगर, सागर, जबलपुर, इंदौर, देवास, विदिशा, रायसेन, आदि जिले से आई हुई प्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया। 


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश पर चंदनपुरा-मेंडोरा-मेंडोरी बाघ भ्रमण क्षेत्र में पर्यावरणीय असंतुलन की जांच के लिए बनाई गई कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पेश की है। इसमें कहा गया…
 11 January 2025
वित्त क्षेत्र में बदलते ट्रेंड के मुताबिक वित्त विभाग अब ऋण प्रबंधन, वित्तीय रणनीति, मार्केट रिसर्च और म्युनिसिपल बांड्स जैसे नए क्षेत्रों के एक्सपर्ट्स की सेवाएं लेने की तैयारी कर…
 11 January 2025
भोपाल। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अभी तक 5 लाख 61 हजार 627 किसानों से 36…
 11 January 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को पंडित खुशीलाल आयुर्वेद महाविद्यालय में आईएफएस मीट का उद्घाटन करते हुए कहा कि भोपाल दुनिया का एकमात्र शहर है, जिसकी सड़कों पर दिन…
 11 January 2025
खाद्य विभाग ने 1 से 9 जनवरी तक अलग-अलग इलाकों में 72 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से 1182 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए हैं। इनकी कीमत 42 लाख रुपए से ज्यादा है।…
 11 January 2025
नेशनल ह्यूमन ट्रैफिकिंग अवेयरनेस डे आजप्रदेश में बड़े पैमाने पर नाबालिग बच्चियों और महिलाओं की तस्करी हो रही है। दलाल बिना डरे पुलिस चौकी के सामने और अस्पताल परिसर तक…
 11 January 2025
मंडीदीप में आयोजित होने वाले 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। शुक्रवार को यहां गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के साहित्य का स्टॉल शुरू किया गया।…
 11 January 2025
भोपाल की कोहेफिजा पुलिस ने चार महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने की चेन सहित घटना में प्रयुक्त वाहन जब्त किया है। महिला चोरों ने हाल ही में…
 11 January 2025
भोपाल। देश में उत्तराखंड के बाद अब मध्य प्रदेश में भी ई-कैबिनेट बैठक शुरू की जाएगी। नए वर्ष में नवाचार करते हुए मोहन सरकार ने इसका निर्णय लिया है। यह पूरी…
Advt.