बैटिंग में बरसेंगे रन या बॉलिंग में मचेगा कोहराम, जानें भारत बनाम श्रीलंका के लिए कैसी होगी पिच

Updated on 09-10-2024 01:15 PM
दुबई: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया की टक्कर श्रीलंका के साथ है। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपना तीसरा मैच खेलने मैदान पर उतरेगी। पहले दो मैचों में भारतीय टीम को एक में हार और एक में जीत मिली है। इस तरह हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया अपने ग्रुप में दो अंक के साथ चौथे स्थान पर है। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में जब टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी तो उसकी कोशिश सिर्फ मैच में जीत नहीं, बल्कि अपने रन रेट में सुधार पर भी होगी।

भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में खेले गए अपने दोनों मुकाबले में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले हैं। टीम का तीसरा मैच भी इसी मैदान पर होगा। ऐसे में आइए जानते हैं भारत और श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए कैसी होने वाली है यहां की पिच और दुबई के मौसम का हाल।

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के लिए दुबई की पिच धीमी रहने की उम्मीद है। पिच पर उछाल भी कम देखने को मिलेगी जैसा की अभी तक के मुकाबले में हुआ है। ऐसे में इस ट्रैक पर बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी मुश्किल हो सकती है। हालांकि, गेंदबाजी में स्पिनर अपना कमाल दिखा सकते हैं। बैटिंग में पिच से मदद नहीं मिलने के कारण मुकाबला लो स्कोरिंग होने की उम्मीद है।

स्लो पिच होने के कारण दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बहुत ही कम चौके और छक्के देखने को मिलेंगे। दुबई का मैदान भी काफी बड़ा है। ऐसे में बल्लेबाज को रन के लिए सिंगल और डबल पर ज्यादा निर्भर रहना पड़ सकता है। इस मैदान पर टॉस की भूमिका भी काफी अहम रहने वाली है। टॉस जीतने वाली कप्तान लक्ष्य का पीछा करना चाहेगी, स्लो पिच दोनों टीमें चाहेगी कि उसे छोटा टारगेट मिला।

कैसा रहेगा दुबई का मौसम

दुबई में भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले के दौरान मौसम गर्म रहने की उम्मीद है। हालांकि, मैच शाम को है तो थोड़ी बहुत राहत जरूर रहेगी। रिपोर्ट के मुताबिक मैच के दौरान तापमान 37 से 40 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है। ऐसे में खिलाड़ियों को गर्मी से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 06 January 2025
नई दिल्ली: भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट में एक बहुत बड़ा कदम उठाया था। उन्होंने अपने खराब फॉर्म को…
 06 January 2025
महिला सिलेक्शन कमेटी ने आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। सोमवार को जारी टीम में कप्तान हरमनप्रीत कौर और रेणुका सिंह ठाकुर को आराम दिया गया…
 06 January 2025
ICC टेस्ट टीमों को 2 डिवीजन में बांटने की तैयारी कर रही है। एक डिवीजन में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमें होंगी। ICC का प्लान है कि बड़ी टीमें…
 06 January 2025
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 पर सवाल उठाए हैं। पूर्व स्पिनर ने कहा- 'इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन खिलाड़ियों…
 03 January 2025
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सीरीज का 5वां मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी…
 03 January 2025
सिडनी: भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट को लगा था कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा को टीम से ड्रॉप कर दिया जाएगा तो सब कुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन ऐसा होता अभी तक सिडनी में दिखा…
 03 January 2025
सिडनी: भारत के पूर्व क्रिकेटरों सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री का मानना है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट शायद रोहित शर्मा का आखिरी टेस्ट था जिन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट से…
 03 January 2025
सिडनी: मेलबर्न टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह और सैम कोंस्टास के बीच गेंद और बल्ले की जंग थी। पहली पारी में कोंस्टास ने बुमराह के खिलाफ कई लाजवाब शॉट खेले तो…
 03 January 2025
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5वें टेस्ट की पहली पारी में 185 रन पर ऑलआउट हो गई है। शुक्रवार को स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9/1 है।…
Advt.