मार मारकर भर्ता बनाया... इससे बड़ा बेरहम बल्लेबाज कौन? 19 गेंदों में उड़ाए इतने चौके-छक्के, बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त
Updated on
14-04-2025 04:09 PM
नई दिल्ली: जहां एक तरफ इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच रखा है। वहीं पाकिस्तान में भी इस वक्त पीएसएल चल रहा है। 11 अप्रैल से ही पाकिस्तान सुपर लीग का नया सीजन शुरू हुआ है। ऐसे में बीते रविवार को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच सीजन का चौथा मुकाबला खेला गया। लाहौर ने यह मैच एकतरफा जीत लिया। उन्होंने क्वेटा को 79 रन के बड़े मार्जिन से हराया। कभी आईपीएल खेलने वाले सैम बिलिंग्स अब पीएसएल में धूम मचा रहे हैं। उन्होंने क्वेटा ग्लेडिएटर्स के खिलाफ लाहौर कलंदर्स के लिए खेलते हुए अपनी तूफानी बैटिंग से एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ डाला है।