केकेआर को हराने के लिए श्रेयस अय्यर का था ऐसा मास्टर प्लान
उन्होंने आगे कहा- दो ओवर में दो विकेट ने हमें उस तरह की गति दी। जब हमने युजी को आते हुए और गेंद को घुमाते हुए देखा, तो हमारी उम्मीदें और अपेक्षाएं अधिक थीं और मैं चाहता था कि आक्रामक फील्डिंग हो और उनके चेहरे के ठीक सामने हो ताकि वे गलतियां करें और मैच हमारी ओर मुड़ जाए। यह महत्वपूर्ण है कि हम विनम्र रहें और इस जीत से अति उत्साहित न हों। यह महत्वपूर्ण है कि हम इस खेल से सभी सकारात्मक बातें लें और अगले खेल में गेंद एक से अंजाम करने की कोशिश करें।
8 अंकों के साथ पंजाब किंग्स अब अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। वहीं, केकेआर सात मैचों में 6 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। पंजाब किंग्स की इस जीत से उन्हें आईपीएल 2025 अंक तालिका में फायदा हुआ है। लेकिन, केकेआर को नुकसान हुआ है।