नर्मदापुरम/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह के साथ सोमवार को सोहागपुर के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में बनाएं गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले ग्राम पंचायत रानीगोहन के पंचायत भवन स्थित मतदान केंद्र एवं एआरओ सेंटर का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत रेवा बनखेड़ी पहुंचकर यहां प्राथमिक शाला स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीएम सोहागपुर को मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि बारिश के दौरान मतदान केंद्रों के पहुंच मार्ग बाधित ना हो यह सुनिश्चित किया जाए। ऐसे सभी मतदान केंद्र जहां छत चूने , दीवारों पर सीलिंग की समस्या हो रही है उन्हें चिन्हित कर शीघ्र मरम्मत कराएं। इसके बाद कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम पंचायत माछा पहुंचकर यहां शासकीय नवीन भवन स्कूल मतदान केंद्र पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने ग्राम पंचायत अजनेरा के पंचायत भवन में बनाए गए मतदान केंद्र का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सिंह ने इन केंद्रों पर पेयजल, बैठक आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी पंचायतों में बनाए गए अतिथि कक्षों पर ठहरने के लिए भी पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीम सोहागपुर अखिल राठौर, तहसीलदार श्रीमती अलका इक्का , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्रीराम सोनी, नायाब तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।