इस काम को वे दायित्व मानकर करेंगे तो योजनाओं को जरूरतमंद नागरिकों तक पहुंचाने का काम आसान हो जाएगा। सरकार ऐसे युवाओं को हर संभव सहयोग देगी।
इस दौरान प्रदेश के विभिन्न अंचलों में प्रचलित बोलियां बुंदेली, मालवी, भीली ,निमाड़ी और बघेली में अपने द्वारा तैयार कंटेंट युवाओं ने गोमाता संरक्षण, विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत, शिप्रा शुद्धिकरण आदि पर आधारित अनेक लोकगीत और अन्य रचनाएं प्रस्तुत की गई। प्रारंभ में जनसंपर्क आयुक्त डा. सुदाम खाड़े ने कार्यक्रम की जानकारी दी।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह बैतूल अंचल के आदिवासी नायकों द्वारा अंग्रेजी शासन के विरुद्ध जल, जंगल और जमीन के लिए किए गए संघर्ष पर आधारित फिल्म ‘जंगल सत्याग्रह’ फिल्म भोपाल में लोगों को दिखाएंगे।
फिल्म का प्रदर्शन विधानसभा भवन के मानसरोवर सभागार में 13 जनवरी सोमवार को प्रातः 11 बजे रखा गया है। इसमें विधानसभा के गेट संख्या- पांच से बिना किसी पास के सीधे प्रवेश हो सकेगा। कांग्रेस और भाजपा सहित सभी दलों के नेताओं को फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया है।
दिग्विजय ने कहा कि यह फिल्म बताती है कि प्रदेश के आदिवासी नायकों ने 1930 में अंग्रेजी शासन के अन्याय के विरुद्ध आवाज बुलंद कर अपने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति दे दी थी। पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यालय के लोगों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा से भी मुलाकात कर फिल्म देखने का आग्रह किया।