शहर के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी डीलर ने अपनी कार से तीन युवकों को टक्कर मारकर उन्हें जान से मारने की कोशिश की। गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। टीआई नीरज वर्मा ने बताया कि शनिवार देर रात तीनों आरोपी और तीनों फरियादी एक ढाबे में अलग-अलग खाना खाने गए थे। इस बीच सेमरा निवासी फरियादी कुशल श्रीवास्तव किसी बात पर हंस रहा था, जिसे देखकर आरोपी विशाल मीणा ने हंसने की बात पर उससे विवाद शुरू कर दिया। उसे शक था कि कुशल उसका मजाक उड़ा रहा है। इसके बाद कुशल और साथी वहां से निकल गए।
सड़क की दूसरी तरफ गिरी कार
तब आरोपी ने अपनी फॉरच्यून कार से फरियादी की आई-10 को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इससे आई-10 कार सवार कुशल श्रीवास्तव, उसके दोनों साले सनी गुप्ता और अंकित गुप्ता की कार में पीछे से फिल्मी स्टाइल में इतनी जोर से टक्कर मारी कि वे सड़क की दूसरी तरफ गिरे।
राहगीरों ने एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया
इससे तीनों को गंभीर चोट आई। राहगीरों ने उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद आरोपी विशाल मीणा ने पुलिस को गुमराह करने और सबूत छिपाने का भी काम किया। घटना को एक्सीडेंट बताने की कोशिश की। बाद में पुलिस ने पड़ताल के बाद विशाल मीणा सहित दो अन्य पर हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया।