लंदन। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने देश के प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन के उस बयान पर कड़ी आपत्ति जतायी है जिसमें उन्होंने कहा था कि कोरोना महामारी को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर प्रतिबंध जारी रहना चाहिये। जॉनसन ने क्रिकेट की गेंद से संक्रमण फैलने की आशंका जतायी थी। वहीं जॉनसन के बयान से नाराज वॉन ने ट्वीट किया, 'हर खिलाड़ी की जेब में हैंड सेनेटाइजर है, जब भी आप गेंद को छुएं तो इसका इस्तेमाल करें। ऐसे में क्रिकेट की शुरुआत चार जुलाई से होनी चाहिए। इस तरह की बेकार बातों के लिए अब समय नहीं है।'जॉनसन के बयान से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच अगले माह 8 जुलाई से होने वाली सीरीज पर कोई प्रभाव और इसी सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होगी। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भी इससे पहले एक बयान जारी किया था। इसमें बोर्ड ने कहा था, 'ईसीबी और देश के खिलाड़ी अपने खेल की जल्दी और सुरक्षित वापसी चाहते हैं। हम सरकार के साथ इस लक्ष्य को हासिल करने में लगे हैं।' बोर्ड ने आगे कहा था, 'हमें लगता है कि क्रिकेट में एक-दूसरे के संपर्क में आने का खतरा बेहद कम खतरा है। यह उतनी ही सुरक्षा के साथ खेला जा सकता है जितनी सुरक्षा से अन्य खेलों को फिलहाल इजाजत मिली हुई है। इसलिए हम इसे तय समय पर ही शुरु करना चाहते हैं।'