सियोल । अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने उत्तर कोरिया द्वारा अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के तहत हालिया दो परीक्षणों की प्रतिक्रिया में और प्रतिबंधों की घोषणा की है।
चार मार्च के बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण का उल्लेख कर वित्त मंत्रालय ने तीन रूसी कंपनियों एपोलान, जील-एम और आरके ब्रिज को इसमें मदद करने के आरोप में प्रतिबंधित करने का एलान किया है। प्रतिबंधित रूसी कंपनियां अमेरिका में अपनी संपत्तियों का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगी।
एपोलान के निदेशक एलेक्सजेंडर एंड्रीविच गेयेनोव और जील-एम के निदेशक एलेक्सजेंडर एलेक्संद्रोविच चासोवनिकोव को भी प्रतिबंधों के दायरे में लाया गया है। अमेरिका ने ये प्रतिबंध उस समय लगाए हैं, जब यह आशंका है कि वर्ष 2017 के बाद उत्तर कोरिया पहली बार लंबी दूरी की मिसाइलों व परमाणु हथियारों का परीक्षण जल्द कर सकता है।
वित्त मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी ब्रेन नेल्सन की तरफ से जारी बयान के अनुसार, 'दक्षिण कोरिया अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन करते हुए पूरी दुनिया के लिए खतरा बनता जा रहा है।हालिया प्रतिबंधों में उन रूसी कंपनियों व लोगों को निशाना बना गया है, जो उत्तर कोरिया की मदद कर रहे हैं।