हथियारों की लोकेशन का पता लगाने के लिए चीन सीमा पर तैनात किया जाएगा स्वाती रडार का अपडेटेड वर्जन

Updated on 30-06-2022 08:55 PM

नई दिल्ली । भारतीय सेना बहुत जल्द चीन की सीमा पर ऐसा रडार लगाने वाली है, जिसकी मदद से पहाड़ों के पीछे, घाटियों के अंदर और जंगलों में छिपे हथियारों को खोजकर उनकी लोकेशन पता लगाई जा सकेगी।

भारतीय सेना ने पहले भी यह रडार सीमा पर लगा रखा है। लेकिन अब इसका अपग्रेडेड माउंटेन वर्जन तैनात किया जाएगा। इसके लिए सेना ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) को स्वाती एमके-2 वेपन लोकेटिंग रडार बनाने को कहा है।

इसकी कीमत को लेकर किसी तरह का खुलासा नहीं किया गया है। बीईएल की हेड आनंदी रामालिंगम ने हाल ही में मीडिया को कहा था कि उनके पास स्वाती एमके-2 माउंटेन वर्जन के अतिरिक्त आदेश हैं। इनका उपयोग ऊंचाई वाले इलाकों में किया जाएगा। वहीं, डिफेंस इंड्स्ट्री के जानकार लोगों की माने तो स्वाती एमके-2 वेपन लोकेटिंग रडार का माउंटेन वर्जन स्वाती-ऐरे एमके-1 वर्जन से हल्का होगा। लेकिन डिजाइन एक जैसी होगी। क्षमता पहले से कहीं ज्यादा। आइए जानते हैं कि ये रडार किस तरह से दुश्मन के हथियारों का पता लगाता है।

स्वाती एमके-2 वेपन लोकेटिंग रडार को इसलिए बनाया गया था ताकि अपनी ओर आती दुश्मन की आर्टिलरी, रॉकेट या मोर्टार्स को ट्रैक किया जा सके। पहले स्वाती को डीआरडीओ, बीईएल और एलआरडीई ने मिलकर बनाया था। अब तक एम-के1 के 46 यूनिट्स बनाकर पूरे देश में तैनात किए गए हैं। स्वाती एमके-1 2017 से देश के अलग-अलग हिस्सों में तैनात है।

स्वाती एमके-2 वेपन लोकेटिंग रडार 30 किलोमीटर दूर से आते आर्टिलरी को पहचान लेता है। उसकी दिशा और गति बता देता है। वहीं 4 से 80 किलोमीटर दूर से आ रहे रॉकेट या छोटे मिसाइल को ट्रेस कर लेता है, साथ ही 2 से 20 किलोमीटर दूर से आ रहे मोर्टार के गोले को भी पहचान लेता है। इस तरह के रडार की सबसे ज्यादा कमी करगिल युद्ध के दौरान साल 1999 में महसूस हुई थी। जबकि पाकिस्तान के पास अमेरिका का एएन/टीपीक्यू-36 फायर फाइंडर रडार तैनात था। करगिल युद्ध में 80 फीसदी भारतीय जवानों की मौत आर्टिलरी फायर में ही हुई थी।

सन 2002 में भारत ने अमेरिका से एएन/टीपीक्यू-37 फायर फाइंडर रडार मंगाया। 12 रडारों की डिलिवरी मई 2007 में पूरी हुई। बाद में इसी के आधार पर भारतीय वैज्ञानिकों ने स्वदेशी स्वाती रडार बनाना शुरु किया। भारत ने स्वाती एमके-2 वेपन लोकेटिंग रडार को आर्मेनिया की सरकार को भी बेचा है। वहां की सेना भी इसका उपयोग कर रही है। स्वाती एक साथ 7 हथियारों के आने की जानकारी दे देता है। चाहे ऊंचाई से आ रहा हथियार हो या फिर नीचे से। इसकी रेंज 50 किलोमीटर है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 14 January 2025
दिल्ली चुनाव में राहुल गांधी ने पहली रैली सोमवार को सीलमपुर विधानसभा इलाके में की। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल एक जैसे हैं। दोनों अडाणी के बारे…
 14 January 2025
हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत डल्लेवाल 50 दिन से अनशन पर हैं। उनकी तबीयत बेहद नाजुक बनी हुई है। उनके शरीर का मांस खत्म हो रहा है…
 14 January 2025
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह उत्तरायण (मकर संक्रांति) मनाने अपने गृह राज्य गुजरात में हैं। राज्य में उनका तीन दिन का दौरा है। 14 जनवरी को गांधीनगर लोकसभा…
 14 January 2025
महाराष्ट्र के नागपुर में पुलिस ने 45 साल के साइकोलॉजिस्ट को गिरफ्तार किया। उस पर अपने 50 से ज्यादा स्टूडेंट्स को ब्लैकमेल कर उनका हैरेसमेंट करने का आरोप है।पुलिस के…
 14 January 2025
भारत ने अपनी तीसरी पीढ़ी की स्वदेशी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ‘नाग’ का सफल परीक्षण किया है। जैसलमेर की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में इस मिसाइल के तीन परीक्षण किए…
 14 January 2025
जोधपुर में नाबालिग से रेप के मामले में जेल में बंद आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। आसाराम की ओर से सजा स्थगन व जमानत के लिए…
 14 January 2025
कोरोना वायरस जैसे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के देश में कुल 18 मामले हो गए हैं। सोमवार को पुडुचेरी में एक और बच्चा पॉजिटिव आया है। इससे पहले 3 और 5…
 14 January 2025
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को आरोप लगाया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस की जुगलबंदी उजागर होगी। उन्होंने कहा- मैं जब राहुल गांधी के…
 14 January 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भारतीय मंडपम में आयोजित भारतीय मौसम विभाग (IMD) के 150वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए। पीएम ने यहां 25 मिनट की स्पीच दी।…
Advt.