भोपाल । केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को एक दिवसीय प्रवास के बाद भोपाल से नई दिल्ली रवाना होने पर आज शाम स्टेट हैंगर पर विदाई दी गई।
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल सहित राज्य मंत्रि-परिषद के सदस्य, निगमों के अध्यक्ष और अन्य जन-प्रतिनिधि, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह आज सुबह एक दिवसीय प्रवास पर भोपाल आए थे।