कीव । युद्धग्रस्त देश यूक्रेन से खबर आ रही है कि यहां एक 10 मार्च को मारियुपोल शहर में एक प्रसूति अस्पताल में रूसी गोलाबारी के दौरान घायल हुई एक गर्भवती स्त्री की मौत हो गई है, जिससे हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। यूक्रेन के स्थानीय अखबार ने वॉयस ऑफ अमेरिका की पत्रकार आसिया डोलिना के हवाले से एक फेसबुक पोस्ट में कहा है कि मारियुपोल (प्रसूति अस्पताल) में बच्चों के अस्पताल नंबर 3 की बमबारी स्थल से वीडियो, फोटो रिपोर्ट में दिखाई देने वाली गर्भवती लड़की की मौत हो गई है।
24 फरवरी को रूस द्वारा युद्ध शुरू करने के बाद से अस्पताल की हड़ताल, सबसे भीषण हमलों में से एक है, जिसमें 17 अन्य घायल भी हुए हैं। मारियुपोल नगर परिषद ने रविवार को दावा किया कि 24 घंटों में कम से कम 22 बम विस्फोट हुए। कुल मिलाकर, मारियुपोल पर लगभग 100 बम गिराए गए हैं, रूसी हमलों के कारण मारियुपोल के 2,187 निवासी अब तक मारे गए हैं।
नगर परिषद ने कहा कि रूसी सैनिक जानबूझकर आवासीय भवनों और घनी आबादी वाले क्षेत्रों को निशाना बना रहे हैं, बच्चों के अस्पतालों को धराशायी कर रहे हैं और शहर के बुनियादी ढांचे को पूरी तरह से नष्ट कर रहे हैं।