भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सड़क निर्माण कार्यों के लिए मध्यप्रदेश को ढाई हजार करोड़ रूपए की मंजूरी के लिए केन्द्र सरकार का आभार माना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के मार्गदर्शन में देश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। मध्यप्रदेश को भी इसका लाभ मिल रहा है। मध्यप्रदेश को मिली राष्ट्रीय राजमार्गों एवं अन्य मार्गों की सौंगात के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री श्री मोदी और केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी का हृदय से आभार माना है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश के इंदौर और खरगोन में एनएच-347BG के इंदौर-एदलाबाद खंड (203 कि.मी.) को 4 लेन बनाने के लिए 1162 करोड़ 80 लाख रूपए और उज्जैन-बदनावर खंड (69 कि.मी.) के लिए 1352 करोड़ 56 लाख रूपए की स्वीकृति दी गई है। दोनों मार्गों की कुल लंबाई 272 किलोमीटर होगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को राष्ट्रीय राजमार्गों एवं अन्य मार्गों के रूप में यह बहुत बड़ी सौगात है। गुणवत्तापूर्ण मार्गों के निर्माण और उन्नयन से यातायात की सुगमता के साथ ही मालवा क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों में भी वृद्धि होगी।