सुकमा। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में जिले में 70$उम्र के नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
आपके द्वार आयुष्मान अभियान के तहत आयुष्मान मित्रों के द्वारा दूरस्थ बसाहटों में जाकर ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं ताकि उन्हें शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। नगरपंचायत दोरनापाल में वार्डों में स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा घूम-घूमकर बुजुर्ग नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। इसके पश्चात तत्काल उन्हें ऑनलाइन डिजिटल आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया। शासन के इस योजना से दोरनापाल निवासी चारू बाला बोस उम्र 71 वर्ष, नीलू बाला शाह उम्र 80 वर्ष, माड़वी गंगी उम्र 82 वर्ष और जोगी राम यादव उम्र 84 वर्ष को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य-शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना का कार्ड प्रदान किया गया। हितग्राहियों ने कार्ड मिलने पर शासन-प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।
बुजुर्गों के लिए आयुष्मान वय वंदना योजना
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के हर बुजुर्ग को हॉस्पिटल में मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। ऐसे बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत वय वंदना कार्ड का लाभ दिया जाएगा। योजना के तहत सभी मौजूदा बीमारियों का इलाज पहले दिन से कवर किया जाएगा।
70+नागरिकों के लिए विशेष सुविधा
वर्तमान में आयुष्मान योजना का दायरा बढ़ाते हुए 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को इसमें शामिल किया गया है, भले ही उनकी आय कुछ भी हो। भारत सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद नागरिकों को निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा सुविधा प्रदान करना है।
5 लाख तक का मुफ्त इलाज
आयुष्मान कार्ड के माध्यम से लाभार्थी वर्ष में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देशभर के सूचीबद्ध अस्पतालों में प्राप्त कर सकते हैं। यह सुविधा विशेष रूप से बुजुर्गों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रही है, जो अक्सर महंगे इलाज के कारण कठिनाइयों का सामना करते हैं।