सुकमा। विगत दिनों क्रिस्टाराम थानांतर्गत ग्राम निमलगुड़ा में पंचायत की बैठक के दौरान धार्मिक विषयों को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हुई थी जिसमें सुचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कलेक्टर श्री देवेश ध्रुव और पुलिस अधीक्षक श्री किरण चव्हाण के निर्देश में तत्काल एसडीएम कोंटा श्री शबाब खान और एसडीओपी मरईगुड़ा श्री शिखर मरावी मौके पर निमलगुड़ा पहुंचे। ग्राम निमलगुड़ा मे पहुंचकर उन्होंने गांव में पंच, सरपंच व जनप्रतिनिधियों के साथ सभी पक्ष व सामाजिक जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ग्रामवासियों के साथ बैठक आयोजित कर गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु बातचीत की। बैठक में दोनों ही पक्षों के विषयो को सुनने के उपरांत बैठक मे सर्वसम्मति से ग्राम में शांति व सौहार्द स्थापना व आपस में मिलजुल कर रहने व सामाजिक परंपराओं का सम्मान करने हेतु सहमति बनी। पीड़ितों की शिकायत पर थाना क्रिस्टाराम में तत्काल प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। उपरोक्त प्रकरण में थाना क्रिस्टाराम द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।
कलेक्टर श्री ध्रुव ने कहा कि वर्तमान में निमलगुड़ा पंचायत में विवाद की कोई स्थिति नहीं है। प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों के साथ मिलकर मामले का निपटारा किया जा चुका है। समस्त ग्रामवासी आपसी प्रेम और भाईचारा के साथ मिल जुलकर रहते हैं। कुछ बाहरी लोगों के द्वारा जानबूझकर इस मामले को भ्रामक तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है। उन्होंने जिले की जनता से अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें और शासन-प्रशासन पर भरोसा बनाए रखें। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार एवं प्रशासन जनता की भलाई और विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने आम जनता से समाज में शांति एवं सदभाव बनाए रखने में सहयोग का आग्रह किया है।