शिमला । हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में कार के गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों के मारे जाने का दुखद समाचार है। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को ईलाज के लिये अस्पताल लाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोशल मिडिया में अपनी पोस्ट में कहा है कि चंबा-जोत मार्ग पर हुए वाहन हादसे में तीन लोगों की मृत्यु और दो घायल होने वाली खबर अत्यंत दुःखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति व शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें। घायलों को स्वास्थ्य लाभ शीघ्र प्राप्त हो, ईश्वर से यही कामना करता हूं।
मिली जानकारी के मुताबिक चंबा-जोत मार्ग पर बटालवा मंदिर के पास सोमवार सुबह एक कार के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई व दो घायल हैं। कार सवार कांगड़ा से चंबा जा रहे थे। ये सभी लोग चंबा पल्यूर पंचायत के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस व लोगों ने घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया है व शवों को भी खाई से निकालकर अस्पताल भिजवाया है। हादसे के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। कार काफी गहरी खाई में जा गिरी, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही चंबा थाना प्रभारी अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे। चंबा से करीब चार किलोमीटर दूर भटालवा नामक स्थान के पास मोड़ पर आल्टो कार एचपी 73-5865 दुर्घटनाग्रस्त हुई है।
हादसे में 30 वर्षीय लाल हुसैन पुत्र नूर माही गांव डाडू डाकघर प्लयूर तहसील व जिला चंबा, 30 वर्षीय मुहम्मद रशीद पुत्र हसन दीन गांव माशवाड़ी डाकघर प्लयूर तहसील व जिला चंबा और 52 वर्षीय फतेह मोहम्मद पुत्र कुतुबुद्दीन गांव नैहपुरी डाकघर प्लयूर जिला चंबा की मौत हो गई। इसके अलावा वाहन चालक रामाऊन पुत्र उमरदीन गांव मशवाडी डाकघर प्लयूर तहसील व जिला चंबा और मिसर पुत्र लाल हुसैन गांव मसवाडी डाकघर प्लयूर घायल हैं।
मृतकों के शवों को निकालकर चम्बा अस्पताल के शव गृह में रखा गया है। घायलों को चंबा अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।