भारत के ये 11 सूरमा दिल्ली में छुड़ाएंगे बांग्लादेश के छक्के, जानें कैसी हो सकती है प्लेइंग XI

Updated on 09-10-2024 01:13 PM
नई दिल्ली: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है। तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने पहले मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम किया था। दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने कमाल का खेल दिखाया। बॉलिंग हो या फिर बैटिंग हर विभाग में भारतीय खिलाड़ी छा गए। ऐसे में अब दूसरे टी20 में भी फैंस को उसी तरह की उम्मीद होगी।

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मैच बुधवार, 9 अक्टूबर को खेला जाएगा। पहले मुकाबले को ध्यान में रखते हुए एक सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या कप्तान सूर्यकुमार यादव प्लेइंग इलेवन में किसी तरह बदलाव करेंगे या फिर जिस टीम के साथ ग्वालियर में वे मैदान पर उतरे थे क्या उसी प्लेइंग इलेवन के साथ बांग्लादेश को फिर से टक्कर देंगे।

बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर टी20 में टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाज मयंक यादव और नीतीश रेड्डी ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। अपने डेब्यू मैच में इन दोनों खिलाड़ियों ने खूब प्रभावित किया है। ऐसे में कप्तान सूर्या चाहेंगे कि वह मयंक और नीतीश को और भी मौके दें। इसके अलावा सीरीज शुरू होने से पहले ही कप्तान ने संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को लेकर यह घोषणा कर दी थी कि वे दोनों ओपनर की भूमिका में दिखेंगे। इस तरह कम से कम ये चार खिलाड़ी तो दूसरे टी20 में जरूर दिखने वाले है।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया की बैटिंग पूरी तरह से टेस्ट नहीं हो पाई थी। भारतीय टीम ने सिर्फ तीन ही विकेट गंवाए थे। हालांकि, बॉलिंग में टीम इंडिया ने कमाल का खेल दिखाया था। तीन साल बाद वापसी करने वाले वरुण चक्रवर्ती ने भी गेंदबाजी में खूब प्रभावित किया। वॉशिंगटन सुंदर भी अपनी गेंदबाजी में निराश नहीं किया था। अर्शदीप ने पहले ही ओवर में विकेट लेकर फिर से अपनी काबिलियत को साबित किया जबकि हार्दिक पंड्या ने ऑलराउंड खेल दिखाते हुए धमाल मचाया था। ऐसे में इसकी संभावना ही कि कप्तान सूर्या प्लेइंग इलेवन के साथ कोई छेड़छाड़ करेंगे जब तक की कोई चोटिल ना हों।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 06 January 2025
नई दिल्ली: भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट में एक बहुत बड़ा कदम उठाया था। उन्होंने अपने खराब फॉर्म को…
 06 January 2025
महिला सिलेक्शन कमेटी ने आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। सोमवार को जारी टीम में कप्तान हरमनप्रीत कौर और रेणुका सिंह ठाकुर को आराम दिया गया…
 06 January 2025
ICC टेस्ट टीमों को 2 डिवीजन में बांटने की तैयारी कर रही है। एक डिवीजन में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमें होंगी। ICC का प्लान है कि बड़ी टीमें…
 06 January 2025
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 पर सवाल उठाए हैं। पूर्व स्पिनर ने कहा- 'इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन खिलाड़ियों…
 03 January 2025
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सीरीज का 5वां मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी…
 03 January 2025
सिडनी: भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट को लगा था कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा को टीम से ड्रॉप कर दिया जाएगा तो सब कुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन ऐसा होता अभी तक सिडनी में दिखा…
 03 January 2025
सिडनी: भारत के पूर्व क्रिकेटरों सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री का मानना है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट शायद रोहित शर्मा का आखिरी टेस्ट था जिन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट से…
 03 January 2025
सिडनी: मेलबर्न टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह और सैम कोंस्टास के बीच गेंद और बल्ले की जंग थी। पहली पारी में कोंस्टास ने बुमराह के खिलाफ कई लाजवाब शॉट खेले तो…
 03 January 2025
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5वें टेस्ट की पहली पारी में 185 रन पर ऑलआउट हो गई है। शुक्रवार को स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9/1 है।…
Advt.