भोपाल । राजधानी में अक्षय तृतीया के अवसर पर बाजारों में धन की बारिश होगी अलग-अलग क्षेत्र के व्यवसायी अक्षय तृतीया पर भोपाल व आसपास के जिलों में 150 करोड़ रुपये का व्यवसाय होने का अनुमान लगा रहे हैं। बीते दो साल बाद अक्षय तृतीया पर बाजारों में रौनक रहेगी। बाजारों में धन की बारिश होगी। कोरोना के कारण दो साल से अक्षय तृतीया पर ठीक से बाजार नहीं खुल रहे थे। एक अनुमान के मुताबिक शहर में अक्षय तृतीया पर पांच हजार विवाह होंगे।
ऐसे में सराफा, कपड़ा, बर्तन, आटोमोबाइल्स, इलेक्ट्रिकल्स, इलेक्ट्रानिक्स सहित अन्य बाजारों में ग्राहकों की भीड़ रहेगी। इसके अलावा विवाहों के कारण टेंट, कैटरिंग, लाइट, डीजे, मैरिज गार्डन, शादी हाल, होटलों का भी व्यवसाय अच्छा रहेगा। हर तरह की खरीदारी और नई शुरूआत के लिए अबूझ मुहूर्त तीन मई अक्षय तृतीया है। इस दिन बैसाख शुक्ल पक्ष की तीज यानि अक्षय तृतीया पर्व मनाया जाएगा। स्नान, दान का ये पर्व मंगलवार को रोहिणी नक्षत्र में मनेगा। इस बार पांच ग्रहों की शुभ स्थिति और पांच राजयोग में ये महापर्व मनेगा। अक्षय तृतीया पर ऐसा पंच महायोग आज तक नहीं बना। इस दिन तिथि और नक्षत्र का संयोग 24 घंटे होने से खरीदारी, निवेश और लेन-देन के लिए पूरा दिन शुभ रहेगा।
मंगलवार को तृतीया तिथि होने से सिद्धि योग बन रहा है। इस योग में किए गए हर काम में सफलता मिलना लगभग तय होता है। तृतीया को जया तिथि कहा जाता है। यानी जीत देने वाली। यही वजह है कि इस तिथि में किए गए काम लंबे समय तक फायदा देने वाले होते हैं।
यानी उनका अक्षय फल मिलता है। तृतीया मां गौरी की तिथि है। राजधानी के ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, 100 सालों तक ऐसा शुभ संयोग नहीं बनेगा जैसा इस बार अक्षय पर्व पर बन रहा है। अक्षय तृतीया पर रोहिणी नक्षत्र का संयोग बहुत शुभ माना जाता है। जो इस बार बन रहा है। ये पूरे साल अच्छी फसल होने का संकेत है। गेहूं, सोयाबीन और चावल का निर्यात बढ़ सकता है। इस महापर्व पर ग्रह-नक्षत्रों के शुभ संयोग से देश की आर्थिक उन्नति होने के योग बनेंगे। महंगाई पर नियंत्रण रहेगा। व्यापारियों के लिए अच्छा समय रहेगा। हालांकि टैक्स वसूली भी बढ़ सकती है।