बालाघाट । खादय प्रसंस्करण व जल शक्ति मिशन के अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में आज 17अप्रैल को स्व-सहायता समूह के संबंध में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारत सरकार के केंद्रीय जलशक्ति व खादय प्रसंस्करण राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, प्रदेश सरकार के आयुष व जल संसाधन मंत्री रामकिशोर कावरे, सांसद डॉक्टर ढालसिंह बिसेन, म.प्र.पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, पूर्व विधायक रमेश भटेरे व श्रीमती मौसम हरिनखेड़े, कलेक्टर डॉक्टर गिरीश मिश्रा प्रमुख रूप से मंचासीन मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्जवलन व कन्या पूजन से किया गया। इसके पश्चात कलेक्टर डॉक्टर मिश्रा ने समस्त अतिथियों का स्वागत किया व कार्यक्रम की प्रस्तावना पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुये केंद्रीय जलशक्ति व खादय प्रसंस्करण मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि देश में महिला स्व-सहायता समूह ऐसे कई कार्य कर रही हैं कि कहा जा सकता हैं कि देश में समूह की महिलायें ने क्रांति लाने का कार्य किया हैं। हालांकि उन्होने समूह के भारत सरकार के खादय प्रसंस्करण मंत्रालय से जुड़नें की धीमी गति को लेकर चिंता जाहिर करते हुये प्रशासन व समूहों से कहा कि वह इस दिशा में कार्य करे और खादय प्रसंस्करण के तहत कार्य करने के लिये जो 35 प्रतिशत सब्सिडी दिये जाने का प्रावधान किया गया हैं वह उससे लाभान्वित हो सके। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि खाद्य प्रसंस्करण के अंतर्गत 24 लाख समूह व लघु व सूक्ष्म उद्योग के लिये 10 हजार करोड़ रूपये देने हैं। जिसमें केंद्र सरकार का 6 हजार करोड़ व राज्य सरकार का 4 हजार करोड़ रूपये होगा।
केंद्रीय मंत्री पटेल ने कहा कि जलजीवन मिशन के तहत बालाघाट में बहुत अच्छा कार्य हो रहा और उसके लिये बालाघाट बधाई का पात्र हैं। देश में जल जीवन मिशन के कार्य की औसत 39 प्रतिशत हैं और बालाघाट ने राष्ट्रीय औसत से अधिक 67 प्रतिशत कार्य कर तीसरे स्थान पर अपना मुकाम पहुंचा दिया हैं। चूंकि जब जल जीवन मिशन का कार्य प्रारंभ किया गया तो यहां पर पाईप लाईन से पानी घरों तक पहुंचाने का प्रतिशत 16 था और अब राष्ट्रीय औसत के पार पहुंचना बहुत ही सराहनीय हैं। उन्होने कहा कि इस बार जलशक्ति मंत्रालय को 60 हजार करोड़ रूपये का बजट मिला हैं, जिसमें कार्य होने हैं। प्रदेश सरकार जल जीवन मिशन के तहत अच्छा कार्य कर रही और आगामी 2024 में हर घर में शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो जायेगा।
श्री पटेल ने केंद्र सरकार के कार्यो की सराहना करते हुये कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐसी सरकार हैं जिसके कार्यकाल में समग्र स्वच्छता अभियान के तहत शौचमुक्त भारत के तहत हर घर में शौचालय के अवधारणा को पूरा किया। बैंकों में हर परिवार के खाता अर्थात जनधन खाता खोले जाने का रिकार्ड बना। हर परिवार के आज की स्थिति में जनधन खाता हैं और उनके खाते में बचत राशि भी हैं। कोरोना काल में 80 करोड़ लोगों को उनके घर में मुफ्त राशन की उपलब्धता, प्रत्येक व्यक्ति को टीका की व्यवस्था व टीका तैयार करने का कार्य साधारण नहीं हैं। इसे वित्तीय प्रबंधन का नतीजा कहा जा सकता हैं। यही कार्य समूह की महिलायें कर रही हैं। महिलायें एक दूसरे समूह के कार्यो का आंकलन करें व उनसे आपस में संवाद कर अपने कार्यो को गति ला सकते हैं। समूहों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये जलशक्ति मिशन से उन्हें जोड़ा जा रहा और उन्हें ना सिर्फ जल मिशन के लिये समिति में शामिल किया जा रहा बल्कि उसके संचालन का जिम्मेवारी भी सुनिश्चित की जा रही हैं।
प्रदेश के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यो की जानकारी देते हुये महिला समूहों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी। बालाघाट में ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित समूहों को पोषण आहार के माध्यम से आंगनबाड़ी व स्कूलों में प्रदाय करने की जिम्मेवारी दी गई। अब उन्हें गांवों की सुदूर सड़क में रोड रोलर के माध्यम से उनके आय को बढ़ाने के लिये सहयोग किया जा रहा हैं। समूह की महिलायें से धान खरीदी का कार्य कराया गया और अब उन्हें राशन वितरण जैसे जिम्मेवारी सौंपी जा रही हैं।
मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने महिलाओं के लिये प्रदेश में हो रहे वित्तीय कार्य की सराहना की और समूह की महिलाओं का आहवान किया कि वह अपने-अपने कार्य क्षेत्र को और गतिशील बनाये। अन्य महिलाओं को भी अपने कार्यो से जोड़कर आगे बढ़ाने का कार्य करें। कार्यक्रम में अच्छे कार्य करने वाली समूहों को बैकों की ओर से प्रशस्ति पत्र और ऋण पत्रक का वितरण भी किया गया।
वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम मे उपस्थित केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल" (खाद्य प्रसंस्करण विभाग) द्वारा उद्यानिकी एवम खाद्य प्रसंस्करण विभाग की पीएमएफएमइ योजना अंतर्गत 2 हितग्राहियों को ऋण स्वीकृत पत्र आवंटन लिया गया। बैंक से ऋण स्वीकृत क्रमश राजेश कुमार गौतम 478000 रुपये एवम प्रमील राणा 546000 रुपये राशि।