भोपाल । सड़क पर बैठे बेसहारा मवेशियों को एक ट्रक ने रौंद दिया। इस हादसे में आठ गाय-बछडों की मौत हो गई, वहीं कुछ पशु घायल भी हो गए। पशुओं को रौदने के बाद ट्रक चालक तेजी से ट्रक भगा ले गया। यह हादसा नेशनल हाइवे 12 जयपुर-जबलपुर मार्ग पर बुधवार सुबह के समय हुआ। घटना की जानकारी मिलने पर खिलचीपुर तहसीलदार मौके पर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक खिलचीपुर तहसील के जैतपुरा गांव के समीप हर दिन मवेशी हाइवे पर बैठ रहते हैं।
ऐसे में बुधवार को सुबह के समय भी मवेशी बैठे हुए थे। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक पहुंचा और हाइवे पर बैठे मवेशियों को रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक चढ़ने के कारण 8 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही कुछ मवेशी बुरी तरह से लहुलुहान हो गए थे। हादसा अलसुबह का होने के कारण मौके पर व आसपास भी स्थानीय लोग नही थे। घटना की जानकारी लगने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों व आसपास म लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी खिलचीपुर थाने पर दी।
इसके बाद पुलिस व खिलचीपुर तहसीलदार आकाश शर्मा मौके पर पहुंचे थे। हालांकि ट्रक का कोई सुराग नही लग सका। जानकारी के मुताबिक इस गांव में 35 लाख की लागत से बनकर गोशाला तैयार है, लेकिन इसके बावजूद बड़ी संख्या में मवेशी सड़क पर बैठे हुए थे, जो अपने आप मे प्रशासन की बड़ी लापरवाही उजागर करता है। गौशाला होने के बावजूद आखिर मवेशियों को वहां क्यों नही रखा गया।
ग्रामीणों का आक्रोश है कि यदि मवेशी गोशाला में होते तो उनकी जान बच सकती थी। कुछ लोगो का कहना है कि गोशाला पूरी तरह से खाली है व उसमे कोई मवेशी नहीं है।ग्रामीणों ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ, उस समय गांव में लाइट नही थी। बिजली के अभाव के कारण गांव में व आसपास अंधेरा था। इसी अंधेरे का फायदा उठाते हुए ट्रक चालक हादसे के बाद ट्रक लेकर फरार हो गया। आसपास के क्षेत्र में ट्रक को तलाशा भी गया, लेकिन उसका कोई पता नही लग सका था।