मुल्तान: पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कमाल कर दिया। खास तौर से हैरी ब्रूक और जो रूट ने पाकिस्तानी गेंदबाजों का भर्ता बना दिया। हैरी ब्रूक तिहरा शतक जड़कर मुल्तान के नए सुल्तान बने तो जो रूट ने भी दोहरा शतक लगाय। इस दमदार बल्लेबाजी के बाद जो रूट ने पाकिस्तान क्रिकेट का मजाक बनाया है। जो रूट ने हैरी ब्रूक की पारी तारीफ करते हुए कहा कि अच्छा हुआ वह इंग्लैंड में पैदा हुआ है।जो रूट ने हैरी ब्रूक ने कहा, मैं बहुत खुश हूं कि हैरी ब्रूक इंग्लैंड में पैदा हुआ है ना कि पाकिस्तान में, क्योंकि उसका रिकॉर्ड यहां बस एक मजाक बन जाता है।' बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ हैरी ब्रूक का रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ हैरी ब्रूक के रिकॉर्ड को देखें तो वह 6 पारियों में 4 शतक के साथ उन्होंने 785 रन बनाए है, जिसमें उनका औसत 130.83 का रहा है।
मुल्तान में टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने रनों का पहाड़ खड़ा दिया। हैरी ब्रूक ने टीम के लिए 317 रनों की पारी खेली जबकि जो रूट ने 263 रन बनाए। इस तरह इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहली पारी में 7 विकेट पर 823 रन बनाकर पारी को घोषित किया। इससे पहले पाकिस्तान की टीम ने टीम ने आगा सलमान की शतकीय पारी से 556 रन का स्कोर खड़ा किया था।
मुल्तान में टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने रनों का पहाड़ खड़ा दिया। हैरी ब्रूक ने टीम के लिए 317 रनों की पारी खेली जबकि जो रूट ने 263 रन बनाए। इस तरह इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहली पारी में 7 विकेट पर 823 रन बनाकर पारी को घोषित किया। इससे पहले पाकिस्तान की टीम ने टीम ने आगा सलमान की शतकीय पारी से 556 रन का स्कोर खड़ा किया था।