नरसिंहपुर । नरसिंह तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए श्रमदान अभियान के 9 वें दिन गुरूवार को व्यापक जनभागीदारी से नागरिकों द्वारा श्रमदान करने का सिलसिला जारी रहा। कलेक्टर रोहित सिंह ने भी श्रमदान किया और श्रमदान करने वालों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने श्रमदान करने वालों को नाश्ता का वितरण भी किया। नागरिक नरसिंह तालाब परिसर में गहरीकरण के लिए खुदाई कर रहे हैं। खुदाई से निकलने वाली मिट्टी को तसलों में भरकर ट्राली में डाला जा रहा है। श्रमदान में समाज का हर वर्ग सहभागी हो रहा है।
श्रमदान में कोई भी पीछे नहीं रहना चाहता, सभी जुटे
हैं उत्साह से
नरसिंह तालाब के जीर्णोद्धार के लिए श्रमदान में सामाजिक, राजनैतिक,
धार्मिक एवं स्वैच्छिक संगठन के सदस्य, जनप्रतिनिधि,
अधिकारी- कर्मचारी
उत्साह से जुटे रहे। क्या बच्चे- क्या बुजुर्ग कोई भी श्रमदान में पीछे नहीं रहना चाहता। दिनों- दिन श्रमदान करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में गुरूवार को श्रमदान में श्री नरसिंह पब्लिक स्कूल, हरेमाधव
परमार्थ सत्संग समिति, स्टाम्प
विभाग, मछुआ समाज,
सेवा एनजीओ एनएलयूएम, पशु पालन
विभाग, योजना विभाग
समेत विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं के सदस्यों ने भागीदारी निभाई।
कलेक्टर द्वारा निरीक्षण
श्रमदान के पश्चात कलेक्टर श्री सिंह ने नरसिंह तालाब परिसर, तालाब से
शंकर मंदिर तक पैदल चलकर निरीक्षण किया। उन्होंने सींगरी तट का मुआयना कर जायजा लिया। श्री सिंह ने स्थानीय निवासियों से चर्चा कर जानकारी ली।