सिंगोली में देव तलाई का सौंदर्यीकरण होने से एक अच्छा पर्यटन स्थान तैयार हो चुका है जिसका लाभ नगर के लोगों को लेना चाहिए। सिंगोली नगर के विकास की गति निरंतर जारी रहेगी। सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा जावद के सिंगोली में 2 करोड़ 70 लाख रूपए से निर्मित विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना शुरू की गई है, जिसमें एक लाख से 50 लाख रूपये तक का लोन मध्य प्रदेश सरकार की गारंटी पर दिया जा रहा है। महिलाएँ भी ब्यूटी पार्लर, पापड़ उद्योग जैसे अनेक कार्य घर बैठे कर सकेगी।
मंत्री श्री सखलेचा ने नंदीश्वर महादेव मंदिर के विकास के लिए 2 लाख रुपये की राशि विधायक निधि से देने की घोषणा भी की। देवतलाई मंदिर समिति द्वारा मंत्री सखलेचा का स्वागत अभिनंदन किया गया।