भोपाल। नगर निगम के कर्मठ सफाई मित्र बड़े आयोजनों के उपरांत त्वरित गति से साफ-सफाई करने के अपने रिकार्ड में लगातार वृद्धि कर रहे है। वृद्धि के इसी क्रम में निगम अमले ने स्वच्छता के क्षेत्र में एक और रिकार्ड कायम करते हुए शुक्रवार को भारत के गृह मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व अन्य अतिथियों की उपस्थिति
में आयोजित तेंदू पत्ता संग्रहकों के सम्मेलन व लाभांश वितरण कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत आयोजन स्थल जम्बूरी मैदान के विशाल मैदान को 02 घण्टे के रिकार्ड समय में ही साफ-सफाई कर मैदान को चमकाया साथ ही जम्बूरी मैदान की ओर जाने वाले सभी मार्गों शहर के अन्य मार्गों की भी ढंग साफ-सफाई की। सम्मेलन में लाखों की संख्या में प्रदेश भर से तेंदू पत्ता संग्रहक व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।
प्रशासक नगर निगम गुलशन बामरा के निर्देश पर निगम आयुक्त के. वी. एस. चौधरी ने जम्बूरी मैदान में स्वच्छता मित्रों का उत्साहवर्धन करते हुए अपने समक्ष में मैदान की साफ-सफाई कराई और कचरे को स्थल पर ही पृथक-पृथक एकत्र कर तत्काल निष्पादन स्थल पर पहुंचाने के निर्देश दिए। निगम के अपर आयुक्त स्वास्थ्य एम.पी.सिंह, उपायुक्त स्वास्थ्य हर्षित तिवारी सहित प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी व सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भी स्थल पर मौजूद रहे और निरंतर मॉनीटरिंग कर सफाई कार्य सम्पन्न कराया।
नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के लगभग 800 सफाई मित्रों ने 02 घण्टे के रिकार्ड समय में ही सबसे बड़े मैदान जम्बूरी मैदान की साफ-सफाई की और विभिन्न प्रकार के कचरे को पृथक-पृथक एकत्र कर कचरा ट्रांसफर स्टेशनों के एम. आर. एफ व निष्पादन स्थल तक पहुंचाया।
इसके अतिरिक्त निगम अमले ने जम्बूरी मैदान को जाने वाले विभिन्न मार्गों आदि की भी सफाई की साथ ही स्टेट हैंगर, लाल परेड मैदान, श्यामला हिल्स, लिंक रोड नंबर 02, अरेरा कालोनी, आन्नद नगर, रायसेन रोड सहित शहर के अन्य क्षेत्रों व मार्गों की भी निगम अमले ने इसी दौरान बेहतर साफ-सफाई की।
निगम आयुक्त के.वी.एस. चौधरी ने जम्बूरी मैदान पर मौजूद रहकर सफाई कार्य का अवलोकन एवं आवश्यक निर्देश के साथ सफाई मित्रों का उत्साहवर्धन करते रहे। निगम के अपर आयुक्त स्वास्थ्य श्री सिंह के निर्देश पर बेहतर सफाई हेतु रणनीति बनाते हुए निगम अमले ने जम्बूरी मैदान को अलग-अलग सेक्टर्स में बांटकर 800 सफाई मित्रों के माध्यम से सफाई कार्य सम्पन्न कराया। सफाई कार्य में सफाई मित्रों के अलावा 48 डम्पर / ट्रक, 55 मैजिक के माध्यम से सफाई कार्य किया गया।