इन्दौर । 1971 में आकाशवाणी के भोपाल केंन्द्र से श्री रामचरितमानस का प्रसारण प्रात:काल किया जाता था,अब उस अलौकिक मानसगान की अनुभूति का आनन्द आप आज चालीस साल बाद व्हाट्सप के जरिए सहज ही ले सकते है, इसके लिए सोनागिरी भोपाल के आलोक साउंड एंड लाइट के संजीव गुप्ता द्वारा 10 अप्रैल 2022 श्री रामनवमी से मानस गान की श्रृंखला 19 प्रारंम्भ की जा रही हैं। ज्ञात हो कि श्री रामचरितमानस अनुरागियों के लिए मानस गान की श्रृखंला आलोक साउन्ड द्वारा पूर्व से ही अनवरत जारी है।
संचार तकनीकी और सोशल साईट्स का बेहतरीन उपयोग करते संजीव गुप्ता "आलोक" ने बताया कि 9981750848 नम्बर पर बस एक व्हाट्सप मैसेज करने के साथ ही आप उस अनूठे मानस गान का अलौकिक आनन्द ले सकते है.....इसके लिए संजीव गुप्ता ने एक मैसेज भी सोशल प्लेटफार्म पर पोस्ट किया जिसमें उन्होने पूर्ण विवरण के साथ सभी रामभक्त मानस प्रेमियो से इस अद्भुत मानस गान के श्रवण का लाभ लेने की अपील की है।
ईएमएस संजीव गुप्ता 'आलोक" का वह मैसेज ऐसा का ऐसा ही यहां प्रकाशित कर रहा है जिससे सभी मानस प्रेमियों को अधिकाधिक लाभ हो सके -
:: संजीव आलोक गुप्ता का मैसेज ::
👇
🚩🚩आदरणीय आत्मीय स्वजनों आप सभी को राम राम 🚩🚩
आप सभी को बताते हुए हर्ष हो रहा है कि मानस गान की लोकप्रियता बढ़ते हुए भगवान राम जी के भक्तों के विशेष आग्रह पर मानस गान की श्रृंखला 19 प्रारम्भ होने जा रही हैं। श्री रामचरितमानस अनुरागियों एवं आत्मीय स्वजनों, मैं संजीव "आलोक" गुप्ता (आलोक साउंड एंड लाइट भोपाल) आने वाली दिनांक 10 अप्रैल 2022 दिन रविवार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष नवमी तिथि भगवान श्री रामचंद्र जी के अवतरण दिवस रामनवमी के अवसर पर यह श्रृंखला प्रारंभ कर रहे हैं।
श्री रामचरितमानस का मानसगान जो 1971 में भोपाल आकाशवाणी से प्रातःकाल प्रसारित होती थी वह मेरे पास संग्रहित है उसको सभी मानस गान प्रेमियो को वाट्सप के माध्यम से पहुँचाना चाहता हूँ।जिससे इसका लाभ सबको मिले।जिस किसी को यह लाभ लेना है वह मुझे मेरे no 9981750848 पर अपना शुभ नाम एवं मोबाइल no. , किस स्थान से हैं ,भेज दे,और अपनी स्वकृति भेज दे।
जो भक्तजन फिर से सुनना चाह रहे है, वे भी अपना नाम अवश्य दे दे 🚩🚩
यदि आप सामुहिक सुनना चाहें तो ग्रुप बना कर ग्रुप में मुझे जोड़ दें और मुझे बता दें।
आप किसी धर्मिक ग्रुप से जुड़े हैं और उस ग्रुप में भी नियमित मानस पाठ चाहते हैं तो मेरे नम्बर को ग्रुप में जोड़ कर मुझे जानकारी दें।
प्रभु श्री राम जी के गुणगान को जन जन तक पहुंचा कर पूण्य के भागी बनें।