इस्लामाबाद । आतंकवादियों को शरण देने के लिए दुनियाभर में बदनाम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि ऐसी अवांक्षनीय घटनाओं को कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अदालतों में आतंकवाद के मामलों को जल्द से जल्द निपटाने का आग्रह किया। उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में एक शिया मस्जिद में आत्मघाती हमलावर द्वारा किए गए हमले में 63 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से अधिक लोग घायल हो गए थे, जिसके बाद खान का ये बयान सामने आया है।
खान ने राष्ट्रीय कार्ययोजना (एनएपी) की शीर्ष समिति की बैठक की अध्यक्षता की, जिसे देश से आतंकवाद को खत्म करने के लिए 2015 में गठित किया गया था। बैठक में सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और कई शीर्ष मंत्री शामिल हुए। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, खान ने कहा कि सरकार की नीति आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की है और आतंकवादी तत्वों के सामने एक मिसाल पेश करने के लिए अदालतों में त्वरित कार्यवाही की आवश्यकता है। उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए सक्रिय कदम उठाने पर भी जोर दिया।