आरोपी हुआ गिरफ्तार
शाहजहांपुर में आतंकी हमले की अफवाह फैलाने वाला गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने सोशल मीडिया पर आतंकी हमले की झूठी अफवाह फैलाई। 'आदित्य भैया सांसद' नाम से बनाई गई फर्जी सोशल मीडिया आईडी से अफवाह फैलाए जाने का मामला सामने आया था। इस मामले में तीन सोशल मीडिया अकाउंट चिह्नित कर केस दर्ज किया गया। डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई की गई है। पुलिस ने साफ किया है कि अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।पुलिस ने किया खंडन
शाहजहांपुर पुलिस ने वायरल वीडियो में किए गए दावे का खंडन किया है। पुलिस ने साफ कहा कि फेसबुक-इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया साइटों के जरिए शाहजहांपुर में एक कथित आतंकी हमले से संबंधित एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस संबंध में साफ किया जाता है कि यह वीडियो भ्रामक और असत्य है। शाहजहांपुर में इस प्रकार की कोई आतंकी घटना नहीं घटित हुई है।पुलिस ने जानकारी दी कि वायरल वीडियो की गहनता से जांच की जा रही है। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। आम लोगों से पुलिस ने अपील की हे कि ऐसे भ्रामक वीडियो या सूचना पर विश्वास न करें। बिना जांच के कोई सूचना शेयर न करें। भ्रामक सूचना शेयर करने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी।