फेल होने के डर से घर छोड़कर भागी किशोरी

Updated on 06-03-2022 05:14 PM

 भोपाल प्रदेश के इंदौर जिले की रहने वाली  एक किशोरी ने महज इस भय से घर छोड दिया की वह ऑफलाइन परीक्षा में फेल हो जाएगी। सूचना मिलने पर किशोरी को भोपाल में जीआरपी और रेलवे चाइल्ड लाइन ने रेस्क्यू कर लिया है। कोरोना काल में ऑनलाइन परीक्षा के कारण बच्चों में लिखने की आदत बिल्कुल खत्म हो गई है। अब बच्चों की आफलाइन परीक्षा ली जा रही है। इस कारण बच्चे पूरा पेपर हल नहीं कर पा रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला रेलवे चाइल्ड लाइन के पास आया। यहां एक 13 वर्षीय बच्ची इसलिए घर छोड़कर चली गई, क्योंकि उसे पेपर बिगड़ने के कारण फेल होने की चिंता सता रही थी। काउंसिलिंग में उसने बताया कि सातवीं कक्षा की आफलाइन परीक्षा में वह चाहकर भी फुर्ती से प्रश्नपत्र को हल नहीं कर पाई, इसलिए डर के मारे उसने यह कदम उठाया। बच्ची को बाल कल्याण समिति के आदेश के बाद परिवार को सौंप दिया गया है। रेलवे चाइल्ड लाइन ने बताया कि बच्ची इंदौर जिले की रहने वाली है।

बच्ची आफलाइन परीक्षा देने के बाद डर गई थी कि वह बेहतर नहीं कर पाएगी। उसने अपने चचेरे भाई को यह कहा था कि यदि वह फेल हो गई तो घर से कहीं दूर चली जाएगी। रेलवे चाइल्ड लाइन के समन्वयक संजीव जोशी ने बताया कि बच्ची के घर से निकलते ही परिवार ने पुलिस को सूचना दे दी थी। इसके बाद कई जिलों के स्टेशनों पर बच्ची को ट्रेस करना शुरू किया गया। इंदौर रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी में बच्ची ओवरनाइट ट्रेन में बैठते हुए नजर आई। भोपाल में जीआरपी और रेलवे चाइल्ड लाइन ने बच्ची को रेस्क्यू किया।

काउंसिलिंग में बच्ची ने बताया कि घर का माहौल बहुत अच्छा है। उसने कहा कि वह हमेशा मेधावी की सूची में शामिल रही है। इस साल भी उसे यही लग रहा था कि आनलाइन परीक्षा होगी। जब आफलाइन परीक्षा के बारे में पता चला तो उसे डर लगने लगा कि वह अच्छा रिजल्ट नहीं ला पाएगी।

जब एक विषय का पेपर खराब गया तो उसकी हिम्मत टूट गई। उसने सोचा कि बेहतर है कि वह बाकी विषयों के पेपर दे। बच्ची ने घर छोड़ने की बात को अपनी गलती माना और उसने कहा कि ट्रेन में बैठने के बाद उसे एहसास हो गया था कि उसने गलत कदम उठाया है। उसने कहा कि वह आगे कभी ऐसा कदम नहीं उठाएगी।

बता दें कि मामले में रेलवे चाइल्ड लाइन ने बच्ची का हाल जाना तो पता चला कि अब वह सकारात्मक होकर आगे की परीक्षा की तैयारी कर रही है। बच्ची के माता-पिता सरकारी नौकरी में हैं और उन्होंने बताया कि वे बच्ची के मनोभाव को नहीं समझ सके। उसे हमेशा पढ़ाई करने के लिए डांटते रहते थे। इस कारण उसके मन में डर पैदा हो गया। अभिभावकों ने कहा कि उन्होंने कभी ऐसा सोचा नहीं था कि बच्ची ऐसा कदम उठाएगी। अब उसे समय देंगे। मालूम हो कि कोरोना संक्रमण के कारण दो साल तक बच्चे स्कूल नहीं जा पाए। आनलाइन कक्षाओं के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई हुई। इस कारण बच्चों की पढ़ने और लिखने की क्षमता पर असर पड़ा है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 30 December 2024
भोपाल । खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया है कि उपार्जित धान की  वर्षा से सुरक्षा के लिये समुचित प्रबंध किये जा रहे हैं।…
 30 December 2024
भेल के बरखेड़ा अयप्पा मंदिर में शनिवार को मकर विलक्कू पर्व के चलते मंदिर परिसर में अग्नि पूजा (आझी-पूजा) का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने नंगे हाथों से अंगारे…
 30 December 2024
वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश जिला भोपाल की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह पटेल नगर भोपाल में सम्पन्न हुआ। मेन इकाई के जिला अध्यक्ष अशोक असाठी और युवा इकाई जिला अध्यक्ष तरुण…
 30 December 2024
राज्य सरकार ने पहले ही प्रदेश के 7 लाख 50 हजार से अधिक कर्मचारियों को डीए (महंगाई भत्ता) देने में 10 महीने लगा दिए और अब एरियर देने में खुद…
 30 December 2024
मप्र शासकीय शिक्षक संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक भोपाल में आयोजित हुई। इसमें नवीन शिक्षक संवर्ग की समस्याएं व मांगों पर चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि समस्याएं…
 30 December 2024
सोयाबीन बेचने के लिए खरीदी केंद्रों पर पहुंचने वाले किसानों से नाफेड सर्वेयरों द्वारा 400 रुपए की अवैध वसूली के आरोप के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मोहन सरकार…
 30 December 2024
भोपाल में आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई को लेकर उठ रहे कई सवालों के बीच लोकायुक्त संगठन में बड़ा फेरबदल हुआ है।लोकायुक्त…
 30 December 2024
भोपाल में मेट्रो की ऑरेंज लाइन के दूसरे फेज के लिए सोमवार सुबह 29 दुकानें तोड़ दी गई। अल्पना तिराहे से भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-6 तक यह कार्रवाई…
 30 December 2024
 भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने जनपद और ग्राम पंचायतों के अधिकारियों और कर्मचारियों को वेतन-भत्ते और मानदेय का भुगतान करने के लिए अतिरिक्त स्टाम्प ड्यूटी की राशि का उपयोग करने के…
Advt.