वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश जिला भोपाल की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह पटेल नगर भोपाल में सम्पन्न हुआ। मेन इकाई के जिला अध्यक्ष अशोक असाठी और युवा इकाई जिला अध्यक्ष तरुण गुप्ता ने अपनी-अपनी जिले की कार्यकारिणी का गठन किया। तरुण गुप्ता ने जिले की युवा इकाई की समिति का विस्तार करते हुए कई प्रमुख कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी। इस दौरान रोहित गुप्ता, अमन अग्रवाल, जतिन जैन, अंकित जैन, शुभम गुप्ता, मोहित गुप्ता, योगेश गुप्ता, कुलदीप अग्रवाल, रितेश गर्ग, हर्ष गुप्ता, आकाश जैन, डॉ. अंकित गुप्ता को उनकी नई जिम्मेदारियों के साथ शपथ दिलाई। उन्होंने सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी।
यह कार्यकारिणी गठन कार्यक्रम संगठन के विस्तार और सक्रियता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा, जिससे युवाओं को और अधिक अवसर मिलेंगे और संगठन की शक्ति बढ़ेगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उमाशंकर गुप्ता (प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व गृह मंत्री), सुधीर अग्रवाल (संगठन मंत्री), वैश्य महासम्मेलन म.प्र. के प्रदेश प्रमुख पदाधिकारी योगेश गुप्ता, वरुण गुप्ता, सूर्यकांत गुप्ता, ओ पी बंसल, कमल , राकेश जैन और जिले व प्रदेश के समस्त वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।