भोपाल क्राइम ब्रांच ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 11 किलो से अधिक गांजा अलग-अलग पैकेट में बंधा मिला है। दोनों युवक कार से गांजा खपाने का काम करते थे। उनकी कार को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है।
जब्त माल की कीमत 1.20 लाख रुपए बताई जा रही है। कार्रवाई को मुखबिर की सूचना पर अंजाम दिया गया है। दोनों आरोपी बाय रोड ओडिशा से गांजा लाकर भोपाल में खपाने का काम करते थे।
एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मंगलवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि अग्रवाल होटल के पास टीआरपी गोविंदपुरा में कार क्रमांक CG04PN0205 खड़ी है। जिसमें सवार दो युवक गांजा तस्कर हैं और ग्राहक को डिलीवरी देने के इंतजार में खड़े हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार की तलाशी ली।
पिछली और अगली सीट के नीचे 9 पैकेट मिले। सभी में गांजा रखा था। गांजे का कुल वजन करीब 11 किलो था। पूछताछ में आरोपियों ने बाय रोड ओडिशा से गांजा लाकर भोपाल में फुटकर में खपाने की बात स्वीकार की है।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
प्रकाश महलदार पिता विकास महलदार (32) निवासी ग्राम 104 तहसील मलकानगिरी थाना वालीमेला ओडिशा छठवीं कक्षा तक पढ़ा है। वह ड्राइवरी का काम करता है।
संजय विश्वाश पिता माखन विश्वाश (48) निवासी ग्राम 104 तहसील मलकानगिरी थाना वालीमेला ओडिशा सातवीं कक्षा तक पढ़ा है और ड्राइवरी करता है।