कीमत बढ़ी तो तरीका बदला
ज्वैलरी ब्रांड सोने की बढ़ती कीमतों के हिसाब से अपने तरीके बदल रहे हैं। Senco Gold के मैनेजिंग डायरेक्टर सुवंकर सेन ने बताया कि सोने की कीमतें बढ़ने की वजह से गहनों की बिक्री थोड़ी कम हुई है। फिर भी, कंपनी चाहती है कि गहने लोगों के लिए किफायती बने रहें। उन्होंने कहा, 'हम शादी के गहनों की 25-30% लागत को कम करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए हम गहनों में मोती और पत्थर लगा रहे हैं ताकि सोने का इस्तेमाल कम हो।'