पटना । बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय सिन्हा देर रात दिल्ली पहुंचे हैं यहां वह बीजेपी के आलाकमान से मुलाकात करेंगे। दरअसल 14 मार्च को सीएम नीतीश के साथ सदन में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बहस हुई थी। जिसमें सीएम ने कहा था कि आप संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं।
उस वक्त स्पीकर बहुत नाराज हुए थे और अगले दिन सदन नहीं पहुंच। बाद में नीतीश कुमार ने उनसे मुलाकात की और सदन में आए और अपने संदेश के जरिये नीतीश को बहुत कुछ सुना दिया था। दिल्ली किसी पर्सनल काम से आए हैं। इस बीच उनकी यहां आलाकमान से शिष्टाचार मुलाकात होती रहती है। एजेंडा नहीं है कोई। उन्होंने कहा कि हम खुली किताब है जो विषय रहता है उसको रख देता हूं। स्पीकर ने कहा कि देश में घटनाएं होती रहती है। घटना हमारे जीवन का पन्ना है और जीवन एक किताब है।
एक घटना के लिए जीवन रूपी किताब को फाड़ना उचित नहीं है। उस घटना को भूल जाना ही बेहतर है। सकारात्मक भाव से आगे बढ़ना है। चुनौतियों का सामना करना है। विजय सिन्हा आगे कहते हैं लोकतंत्र के अलग अलग मर्यादा है, जिम्मेदारी है और जिम्मेदारी के निर्वाहन में कहीं कन्फ्यूजन होता है तो मिल बैठ के बातचीत के जरिए सुलझाया जाता है। सदन में अवरोध होता है तो क्या उस अवरोध पर हम अड़े रहते हैं कि अवरोध का समाधान करते हैं। अनुभव की किताब रखने वालों के प्रति हमेशा श्रद्धा का भाव रहा है। लेकिन आत्मसम्मान स्वाभिमान के साथ हमारा विकास हो, सब अच्छे भाव से काम करें यही इच्छा है।