खंडवा।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष सोनी के पिता जी श्री मदन लाल सोनी का शनिवार को निधन हो गया था। जैसे ही वन मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह को जानकारी लगी तो अपनी धर्म पत्नी श्रीमती भावना विजय शाह के साथ संतोष सोनी के निवास पर पहुंचे और शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना देते हुए बताया कि मदन लाल जी का असमय हमसे दूर चले जाना हमारी वायक्तिगत छती हुई हे पर ईश्वर के अंगे किसी का वश नहीं चलता ।श्री मदन लाल जी पूरे क्षेत्र को बहुत दुलार करते थे हर जरूरत मंद की सेवा करते थे।ज्ञात होवे वन मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह बहुत ही संवेदन शील व्यक्ति है क्षेत्र में किसी की गमी हो जाती तो बहुत व्यथित हो जाते हैं।इसलिए उनको जनता अपनी आंखो का तारा मानती हैं।