कोरोना काल में रेलों में बंद हुई कुछ सुविधा नहीं हुई अभी भी शुरू

Updated on 18-04-2022 07:13 PM

भोपाल कोरोना काल के दौरान रेलवे द्वारा बंद कर दी गई कई सुविधाएं अभी तक बहाल नहीं हो सकी है। वर्तमान में रेल में यात्रा करने का यह पीक वाला समय है, ऐसे में यात्रियों को पूर्व की तरह सुविधाएं नहीं मिलने से वे परेशान हो रहे हैं और रेलवे की व्यवस्थाओं को कोस रहे हैं। राजधानी भोपाल से चौबीस घंटे में 140 ट्रेनें गुजरती हैं, इनमें से 90 प्रतिशत ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के टिकट नहीं दिए जा रहे हैं। वरिष्ठ नागरिक समेत 43 श्रेणी में सूचीबद्ध पात्र यात्रियों को रेल किराये में छूट नहीं मिल रही है।

कोरोना महामारी के दौरान इन प्रमुख सुविधाओं पर अधिकारियों ने कैची चलाई थी। दरअसल, बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाओं को खत्म हुए समय हो गया है। स्कूलों की छुट्टियों का समय नजदीक है। वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए शुभ मुर्हूत का एक दौर गुजर चुका है और शुरू हो चुका है। लोग गर्मी के इस सीजन में रेल यात्राएं करते हैं। कुछ रेल यात्रा कर चुके हैं तो कुछ करने की योजना बना रहे हैं लेकिन रेलवे बोर्ड राहत देने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना महामारी के पहले तक रेल किराए में वरिष्ठ नागरिक को 40 50 प्रतिशत की छूट मिलती थी।

वरिष्ठ नागरिक यदि पुरुष है और उम्र 60 वर्ष या अधिक हो चुकी है तो मूल रेल किराये में 40 प्रतिशत की छूट मिलती थी। वरिष्ठ नागरिक महिला है और उम्र 58 वर्ष या उससे अधिक है तो मूल किराये में 50 प्रतिशत की छूट मिलती थी। वरिष्ठ नागरिक अरुण वर्मा का कहना है कि पूरा किराया चुकाना भारी पड़ रहा है। रेलवे को छूट जल्द शुरू करना चाहिए।रेलवे बोर्ड ने इस सुविधा को कोरोना महामारी के बाद से पूरी तरह बंद किया था।

जब ट्रेनें चलने लगी तो कैंसर पीड़ित दिव्यांग यात्री सहित कुछ सीमित श्रेणी में शामिल यात्रियों के लिए यह सुविधा पुन: शुरू की है लेकिन अभी भी वरिष्ठ नागरिक समेत 43 से अधिक श्रेणी में आने वाले यात्रियों को किराये में छूट नहीं दी जा रही है। किराये में छूट शुरू करने का सुझाव रेलवे बोर्ड को यात्री सुविधा समिति दो माह पूर्व दे चुकी है। रेलवे बोर्ड के अधिकारियों से देरी के संबंध में पुन: चर्चा करेंगे।

मालूम हो कि भोपाल मंडल के स्टेशनों से चलाई जा रही कुछ ट्रेनों में सामान्य टिकट की सुविधा है। इनमें विंध्याचल एक्सप्रेस, भोपाल-बीना मेमू, बीना-कटनी मेमू, इटारसी-कटनी मेमू जैसी ट्रेनें हैं। बाकी ट्रेनों में 29 जून से ये टिकट मिलने शुरू होंगे। यात्री अशोक कापसे कहते हैं कि वह हर माह दिल्ली जाते हैं। यात्रा की योजना कम समय में बनती है और तुरंत निकलना पड़ता है। आरक्षण कराने में स्लीपर एसी कोच का किराया अधिक लगता है जो वह वहन नहीं कर पा रहे हैं। मजबूरी में आरक्षण कराने की सोचते भी है तो ट्रेनों में वेटिंग रहती हैं। ज्यादा खर्चा रहा है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश पर चंदनपुरा-मेंडोरा-मेंडोरी बाघ भ्रमण क्षेत्र में पर्यावरणीय असंतुलन की जांच के लिए बनाई गई कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पेश की है। इसमें कहा गया…
 11 January 2025
वित्त क्षेत्र में बदलते ट्रेंड के मुताबिक वित्त विभाग अब ऋण प्रबंधन, वित्तीय रणनीति, मार्केट रिसर्च और म्युनिसिपल बांड्स जैसे नए क्षेत्रों के एक्सपर्ट्स की सेवाएं लेने की तैयारी कर…
 11 January 2025
भोपाल। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अभी तक 5 लाख 61 हजार 627 किसानों से 36…
 11 January 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को पंडित खुशीलाल आयुर्वेद महाविद्यालय में आईएफएस मीट का उद्घाटन करते हुए कहा कि भोपाल दुनिया का एकमात्र शहर है, जिसकी सड़कों पर दिन…
 11 January 2025
खाद्य विभाग ने 1 से 9 जनवरी तक अलग-अलग इलाकों में 72 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से 1182 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए हैं। इनकी कीमत 42 लाख रुपए से ज्यादा है।…
 11 January 2025
नेशनल ह्यूमन ट्रैफिकिंग अवेयरनेस डे आजप्रदेश में बड़े पैमाने पर नाबालिग बच्चियों और महिलाओं की तस्करी हो रही है। दलाल बिना डरे पुलिस चौकी के सामने और अस्पताल परिसर तक…
 11 January 2025
मंडीदीप में आयोजित होने वाले 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। शुक्रवार को यहां गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के साहित्य का स्टॉल शुरू किया गया।…
 11 January 2025
भोपाल की कोहेफिजा पुलिस ने चार महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने की चेन सहित घटना में प्रयुक्त वाहन जब्त किया है। महिला चोरों ने हाल ही में…
 11 January 2025
भोपाल। देश में उत्तराखंड के बाद अब मध्य प्रदेश में भी ई-कैबिनेट बैठक शुरू की जाएगी। नए वर्ष में नवाचार करते हुए मोहन सरकार ने इसका निर्णय लिया है। यह पूरी…
Advt.