नई दिल्ली ।पीएम मोदी को रिसीव न करने को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर रावको जमकर खरी-खोटी सुनाई है। उन्होंने कहा कि केसीआर ने किसी एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि एक संस्थान का अपमान किया है। स्मृति ईरानी ने कहा कि उन्होंने संविधान का मजाक उड़ाया है। गौरतलब है कि आज प्रधानमंत्री मोदी भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने हैदराबाद पहुंचे हैं।
प्रोटोकॉल के मुताबिक मुख्यमंत्री को उन्हें रिसीव करने जाना चाहिए था, केसीआर ने ऐसा नहीं किया और सिर्फ अपने एक मंत्री को पीएम को रिसीव करने भेजा। वहीं विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदावर यशवंत सिन्हा को हैदराबाद एयरपोर्ट पर रिसीव करने मुख्यमंत्री केसीआर अपने तमाम मंत्रियों के साथ पहुंचे थे।
इससे पहले स्मृति ईरानी ने बताया कि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में क्या-क्या हुआ। उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाल, केरल और जम्मू-कश्मीर में मारे गए पार्टी कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि दी। साथ ही अध्यक्ष ने भाजपा की जोड़ने वाली राजनीति की चर्चा की। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की गरीबों की कल्याणकारी योजनाओं को भी गिनाया।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले आठ साल में महिलाओं और युवाओं की बेहतरी के लिए काम किया है। इसके अलावा उन्होंने जनधन योजना का भी जिक्र किया, जिसके जरिए देश के 45 करोड़ लोगों को आर्थिक सहारा मिला है।